
Swott Airlit005 Review: अच्छी बैटरी लाइफ, ठीक-ठाक साउंड क्वालिटी वाला सस्ता ऑप्शन
AajTak
Swott Airlit005 Review: सस्ते में ईयरबड्स चाहते हैं, तो आपको मार्केट में कम ऑप्शन मिलेंगे. खासकर अगर आपका बजट एक हजार रुपये से कम हो, तो ऑप्शन भी बहुत कम हो जाते हैं. इस बजट में आपको कोई बहुत पॉपुलर और भरोसेमंद ब्रांड तो नहीं मिलेगा. मगर कुछ ब्रांड्स जरूर मौजूद हैं. ऐसा ही एक ब्रांड Swott है, जिसने अपने Airlit005 ईयरबड्स को हाल में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं यह प्रोडक्ट आपके इस्तेमाल लायक है या नहीं.
बहुत से लोग मुझसे एक अफोर्डेबल TWS ईयरबड्स के बारे में पूछते हैं. जब बजट का सवाल पूछो तो कई लोग एक हजार रुपये से भी कम कीमत पर ईयरबड्स चाहते हैं. इस कीमत पर ईयरबड्स तो मिल जाते हैं, लेकिन क्वालिटी कैसी होगी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
ऑनलाइन मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन हम यूज कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हम Swott Airlit005 ईयरबड्स यूज कर रहे हैं. कई मामलों में इन ईयरबड्स ने हमें चौंका दिया.
चूंकि ये 1 हजार रुपये से भी कम कीमत पर आते हैं, इसलिए इनका रिव्यू करना भी एक बड़ी चुनौती थी. क्योंकि इसमें सिर्फ प्रोडक्ट ही नहीं बल्कि उसकी कीमत का भी ध्यान रखना था. आइए जानते हैं Swott Airlit005 ईयरबड्स के साथ हमारा अनुभव कैसा रहा.
Swott Airlit005 का डिजाइन मार्केट में मौजूद दूसरे बजट ईयरबड्स जैसा ही है. इसमें आपको बहुत अच्छी क्वालिटी नहीं मिलेगी, लेकिन ये जिस बजट में आता है. उस हिसाब से ठीक-ठाक है. बॉक्स बहुत हल्का है, जिसे ओपन करने पर आपको दोनों ईयरबड्स और उनके बीच लाइट्स मिलेगी.
इन लाइट्स से ही आपको चार्जिंग परसेंट का अंदाजा लगेगा. बड्स में भी आपको लाइट्स मिलेंगी, जिसकी बदौलत आप इनके चार्ज होने और कनेक्ट होने का अंदाजा लगा सकते हैं.
इसका डिजाइन बहुत ही सिंपल है और इसके साथ बॉक्स में आपको एक चार्जिंग केबल और कुछ एक्स्ट्रा रबर कैप्स मिलेंगे. डिजाइन के मामले कुछ विशेष नहीं है. इसकी कीमत को ध्यान में रखते हुए आप शिकायत भी नहीं कर सकते हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












