
Suryakumar Yadav T20 WC: ‘सूर्या जो कर रहे हैं वो हर किसी के बस का नहीं...’, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान
AajTak
टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सूर्या की तारीफ की है और कहा है कि वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, काफी कम लोग कर सकते हैं.
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. गुरुवार को एडिलेड में दोनों टीमों के बीच जंग होनी है, इस बीच भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं. हर कोई उनकी तारीफों में पुल बांध रहा है, इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन ने कहा है कि जो सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, वो काफी कम लोग कर पाते हैं. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल की फॉर्म में हैं, उनको लेकर शेन वॉटसन ने बयान दिया है. शेन वॉटसन ने कहा कि सूर्या को यहां बल्लेबाजी करते देखना काफी शानदार है, वह उन्हें आईपीएल में भी फॉलो करते रहे हैं.
क्लिक करें: रवि शास्त्री की दो टूक- सेमीफाइनल के लिए इस प्लेयर का टीम में होना बहुत जरूरी! पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि आईपीएल में जो किया उसके बाद उसे इंटरनेशनल क्रिकेट में उसे दोहराना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में आकर लगातार रन बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है. शेन वॉटसन ने कहा कि बॉलर को पढ़ना और फिर उनके खिलाफ इस तरह के शॉट खेलना मज़ेदार है. फील्डर्स के हिसाब से शॉट खेलना, ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में रन बटोरना आसान बात नहीं है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ल्ड कप में कमाल कर दिया है. अभी तक खेले गए पांच मैच में 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 200 का रहा है. सूर्यकुमार यादव अबतक 3 फीफ्टी जमा चुके हैं. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 बॉल में 61 रनों की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने जो पारी खेली, उसमें कई कमाल के शॉट थे. ऑफ की बॉल को लेग साइड में सिक्स मारना, या तेज़ गेंदबाज़ की बॉल पर स्कूप मारने वाले शॉट देख हर कोई हैरान रह गया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












