
Surya Grahan 2024 Date Sutak Kaal In india: कल इतने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें क्या भारत में लागू होगा सूतक काल
AajTak
Surya Grahan 2024 India: 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल है. जैसे सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा. क्या भारत में सूतक काल के नियम मान्य होंगे. साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.
Kab Lagega Surya Grahan 2024: साल 2024 क पहला सूर्य ग्रहण सोमवार, 8 अप्रैल की रात यानी कल लगने वाला है. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो इस घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. सूर्य ग्रहण वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों वजहों से महत्वपूर्ण माना जाता है. 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल है. जैसे यह सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखेगा. सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा. क्या भारत में सूतक काल के नियम मान्य होंगे. आज हम आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब विस्तार से देंगे.
कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Timing) भारतीय समयानुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर 9 अप्रैल को देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. सूर्य ग्रहण की कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी.
क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2023 Timing In India) 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में ही दृश्यमान होगा.
क्या भारत में लगेगा सूतक काल? (Surya Grahan 2024 Sutak Kaal) आमतौर पर सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पूर्व सूतक काल के नियम लागू हो जाते हैं. सूतक काल में शुभ व मांगलिक कार्यों पर पाबंदी रहती है. इसमें पूजा-पाठ या देवी-देवताओं की मूर्तियों का स्पर्श वर्जित है. इसमें भोजन खाने या पकाने से भी बचना चाहिए. हालांकि 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए यहां सूतक काल के नियम भी मान्य नहीं होंगे. आप बेझझिक अपने दैनिक कार्य कर सकेंगे. इसमें पूजा-पाठ पर भी कोई पाबंदी नहीं है.
क्यों खास है ये सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Significance) 8 अप्रैल 2024 को लगने वाला सूर्य ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इसे आप खग्रास सूर्य ग्रहण भी कह सकते हैं. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र के अंतर्गत आकार लेगा, जो कि ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से बहुत खास माना जा रहा है.
क्या नग्न आंखों से देख सकते हैं सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 with nude eyes) सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से देखना हानिकारक माना जाता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि सूर्य ग्रहण नग्न आंखों से देखने पर आंखों को नुकसान हो सकता है. इसे देखने के लिए खास प्रकार के ग्लास या चश्मे का प्रयोग करना चाहिए. इससे आपकी आंखों पर सूरज की हानिकारक किरणें नहीं पहुंचेंगी और आपका रेटिना सुरक्षित रहेगा.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










