
Success Story: बस कंडक्टर का बेटा बना SDM, बताया- बिना कोचिंग कैसे पाई रैंक-2
AajTak
UPPCS 2023 Result: प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडे ने यूपीपीसीएस 2023 के परिणामों में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. टॉपर प्रेम शंकर पांडे मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता एक बस कंडक्टर थे. सबसे कम उम्र में पहली नौकरी मात्र 12वीं में पास होने के बाद ही हासिल कर ली थी.
यूपीपीसीएस परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में प्रयागराज के रहने वाले प्रेम शंकर पांडे ने दूसरी रैंक हासिल की है. टॉपर की सफलता के पीछे उनके पिता का सपोर्ट है. टॉपर के पिता उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में बस कंडक्टर के पद से रिटायर हैं और पूरे परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाते थे. आज उनकी मेहनत और मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि चार बेटों में से तीसरे नंबर के बेटे प्रेम शंकर पांडे ने यूपीसीएस 2023 की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है.
एयरफोर्स में 20 साल नौकरी कर चुके हैं प्रेम शंकर
टॉपर प्रेम शंकर पांडे मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शंकर पांडे बेहद साधारण और मिलनसार और अपने लक्ष्य पर ध्यान देने वाले शख्स हैं. सबसे कम उम्र में पहली नौकरी मात्र 12वीं में पास होने के बाद ही हासिल कर ली थी. कम उम्र में एयरफोर्स की नौकरी के दौरान उन्होंने अपना ग्रेजुएशन और एमए कंप्लीट किया था. एयरफोर्स में 20 साल नौकरी करने के बाद साल 2021 में रिटायर हुए उसके बाद समीक्षा अधिकारी और आप सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की. जिसमें सचिवालय लखनऊ में तैनाती मिली. इन सब के दौरान उन्होंने यूपीएससी की तैयारी को नहीं छोड़ा और साल 2022 में पीसीएस 2022 के इंटरव्यू में शामिल भी हुए लेकिन सफलता नहीं हासिल हो सकी.
बिना कोचिंग ऐसे पाई दूसरी रैंक
असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा. इन्होंने यूपीपीसीएस 2023 का इंटरव्यू दिया और सफलता हासिल किया है यही नहीं परीक्षार्थियों में दूसरी रैंक पाई है. प्रेम शंकर पांडे कहते हैं कि इस बार उन्होंने परीक्षा में किसी प्रकार की कोई कोचिंग नहीं की थी, सिर्फ इन्होंने सोशल मीडिया पर उपलब्ध चीजों से सफलता प्राप्त की है. प्रेम शंकर पांडे मौजूदा समय में लखनऊ में हैं. जहां पर अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहते हैं, लेकिन प्रेम शंकर पांडे रहने वाले प्रतापगढ़ के हैं. मौजूदा समय में उनका पूरा परिवार प्रयागराज के बेली रोड के पास रहता है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










