
Shubman Gill India vs Australia: गाबा टेस्ट की वो पारी... जिसने शुभमन गिल के करियर को दी उड़ान
AajTak
टीम इंडिया नेे दो साल पहलेे ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया केे खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. भारतीय टीम की जीत में ओपनर शुभमन गिल का भी अहम रोल रहा था जिन्होंने 91 रन बनाए थे. 91 रनों की उस पारी ने गिल के इंटरनेशनल करियर को उड़ान दी थी. गिल अब टेस्ट के साथ ही वनडे क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 19 जनवरी (आज) का दिन काफी खास है. दो साल पहले यानी कि साल 2021 में इसी दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराकर उसका घमंड चूर-चूर कर दिया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाब रही थी. साथ ही लगभग 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में किसी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पराजित किया था.
भारतीय टीम की गाबा फतह में दो खिलाड़ियों का अहम रोल रहा था. एक थे ओपनर शुभमन गिल और दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. दोनों खिलाड़ियों की शानदार बैटिंग के चलते ही भारतीय टीम चौथी पारी में 328 रनों का टारगेट हासिल कर मैच जीतने में सफल रही थी. गिल की पारी कुछ ज्यादा ही खास थी क्योंकि उनका वह डेब्यू टेस्ट सीरीज था और वह अपना तीसरा मैच ही खेल रहे थे. गिल ने 91 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 146 गेंदें खेलीं और 8 चौके के अलावा 2 छक्के लगाए.
क्लिक करें- गिल के दोहरे शतक के बाद ब्रेसवेल की तूफानी पारी... न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल से जीता भारत
जब गाबा टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ था तो भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए थे और उसे 324 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सब यही मान कर चल रहे थे कि मैच या तो ऑस्ट्रेलिया टीम के पक्ष में मैच जाएगा या ड्रॉ पर समाप्त होगा. लेकिन पांचवें दिन भारतीय टीम ने वनडे स्टाइल में बैटिंग करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को हारने पर विवश कर दिया. गिल अपने पूरे रंग में दिखे और उन्होंने किसी भी ढीली गेंद को नहीं बख्शा.
गिल ने खासकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की खूब धुनाई की और शॉर्ट पिच गेंदों खूबसूरत पुल शॉट्स भी लगाए. इस दौरान गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की थी. गिल उस समय सिर्फ 21 साल के थे, लेकिन उस पारी में उनके शॉट्स को देखकर लग रहा था कि जैसे कोई अनुभवी बल्लेबाज बैटिंग कर रहा हो. गिल ने उस पारी से अपने भविष्य की झलक दिखा दी थी. गिल के 91 रनों के अलावा भारत के लिए उस पारी में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए.
सुंदर-शार्दुल ने भी बल्ले सेे किया था कमाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












