
Shahrukh Khan, IPL Auction 2024: शाहरुख खान भी आईपीएल नीलामी में किसी से पीछे नहीं... इतने करोड़ में बिके
AajTak
IPL 2024 मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने धूम मचा दी. मगर इसी बीच कई दूसरे छुपे रुस्तम भारतीय प्लेयर्स ने भी धमाका किया है. इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं. तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
Shahrukh Khan, IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने धूम मचा दी. मगर इसी बीच कई दूसरे छुपे रुस्तम भारतीय प्लेयर्स ने भी धमाका किया है.
इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं. तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच शाहरुख को खरीदने के लिए जंग शुरू हुई, जिसमें अंतिम बाजी गुजरात टाइटन्स ने मारी.
गुजरात और पंजाब के बीच चली लंबी जंग
शाहरुख खान को आईपीएल की नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने ही रिलीज किया था, जिससे उसके पर्स में 9 करोड़ रुपये आए. शाहरुख ने पंजाब के लिए IPL में 33 मैच खेले. पिछले आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा का था, लेकिन उनकी बैटिंग में निरंतरता का अभाव दिखा. इस बार नीलामी में शाहरुख का बेस प्राइस 40 लाख रुपये रहा.
शाहरुख तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शॉट्स खेलने में माहिर हैं. हालांकि, कलाई के स्पिनर्स के खिलाफ उनका रिकॉर्ड उतना खास नहीं है. शाहरुख का रोल मुख्यत: फिनिशर का रहता है. शाहरुख गेंद के साथ भी उपयोगी साबित होते हैं. टीएनपीएल 2023 में शाहरुख ने नौ मैचों में 6.66 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लेकर सबसे अधिक हासिल किए थे.
स्टार्क ने घंटेभर में तोड़ा कमिंस का रिकॉर्ड

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












