
Shah Rukh Khan ने पहली मुलाकात में Zayed Khan से पूछा- भाई एक्टिंग तो आती है ना? एक्टर को लगा था बुरा
AajTak
जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से डेब्यू किया था. अब जायद ने बताया है कि उनकी मुलाकात शाहरुख और फिल्म 'मैं हूं ना' की डायरेक्टर फराह खान से कहा हुई थी. जायद ने कहा कि वह फराह को उनकी फिल्म में एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए मनाने की कोशिश रहे थे. लेकिन बदले में उन्हें फिल्म 'मैं हूं ना' मिल गई.
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. साथ ही उन्हें उनके मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. हालांकि कभी-कभी शाहरुख की बातें दूसरों को बुरी ही लग ही जाती है. ऐसा ही कुछ एक्टर जायद खान के साथ हुआ था. शाहरुख और जायद ने मिलकर फिल्म 'मैं हूं ना' में काम किया था. 2004 में आई इस फिल्म में उनके भाई बने किंग खान से पहली मुलाकात के बारे में जायद ने बात की है.
जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी हीरोइन ईशा देओल थीं. अब जायद ने बताया है कि उनकी मुलाकात शाहरुख और फिल्म 'मैं हूं ना' की डायरेक्टर फराह खान से कहां हुई थी. जायद ने कहा कि वह फराह को उनकी फिल्म में एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए मनाने की कोशिश रहे थे. लेकिन बदले में उन्हें फिल्म 'मैं हूं ना' मिल गई.
शाहरुख की इस बात से नाराज हुए थे जायद
'मैं हूं ना', फराह खान की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म थी. इसमें जायद खान ने लकी उर्फ लक्ष्मण शर्मा का रोल निभाया था. वहीं शाहरुख खान, मेजर राम प्रसाद शर्मा के रोल में थे. जायद ने कहा, 'मैं चाहता था कि फराह मेरी फिल्म चुरा लिया है तुमने के लिए एक गाना करें. मैं उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा था और वह मुझे अच्छे से नहीं जानती थीं. मैं खुद को मिस्टर संजय खान का बेटा और फरदीन खान का भाई बताता था, क्योंकि कोई मुझे तब नहीं जानता था.'
उन्होंने आगे बताया, 'उन्होंने मुझे कहा मिलने आ जाओ और मैं उनके ऑफिस पहुंच गया. और फिर मैं शाहरुख खान के ऑफिस में था. पता नहीं क्यों. मैंने कहा मैं एक फिल्म कर रहा हूं. उन्होंने ने कहा कि मैं तुम्हें 'मैं हूं ना' में रोल देने के बारे में सोच रही हूं. और फिर शाहरुख खान आए, बहुत ही लवली और उदार जेंटलमैन.'
Kiara Advani के लाइव वीडियो पर Sidharth Malhotra ने किया कमेंट, खुशी से झूमे फैंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












