
'बेटे अहान के खिलाफ किया निगेटिव PR तो छोड़ूंगा नहीं', बोले सुनील शेट्टी, इवेंट में हुए इमोशनल
AajTak
सुनील ने कहा कि वे बेटे अहान को अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने देते हैं और वह जो फिल्में करना चाहता है, वो चुन सकता है. लेकिन अगर कोई उनके बेटे पर उंगली उठाएगा, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. 23 जनवरी को सिनेमाघरों में अहान शेट्टी की फिल्म 'बॉर्डर 2' आने वाली है.
23 जनवरी को सिनेमाघरों में 'बॉर्डर 2' आने वाली है. इस फिल्म के एक इवेंट में 'बॉर्डर' एक्टर सुनील शेट्टी भावुक हो गए थे. उन्होंने अपने बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने के बाद के संघर्ष को याद किया था. अब एक नए इंटरव्यू में सुनील ने इस भावुक पल के बारे में बात की. उन्होंने माना कि जब बात बच्चों की आती है, तो वे पूरी तरह अलग इंसान बन जाते हैं.
इमोशनल होने पर बोले सुनील शेट्टी
ई टाइम्स से बात में सुनील ने बताया कि 'बॉर्डर 2' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट में उनका दिल हावी हो गया और आंखें भर आई थीं. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों के सामने कमजोर होने में कोई गुरेज नहीं करते, क्योंकि यही उनका असली रूप है. सुनील ने बताया कि इवेंट के दौरान अहान ने अपना हाथ उनकी पीठ पर रखा, जिससे वे और ज्यादा इमोशनल हो गए. एक्टर ने कहा, 'जब बात बच्चों की आती है, तो मुझे लगता है कि माता-पिता सबसे ज्यादा कमजोर हो जाते हैं और पूरी तरह अलग इंसान बन जाते हैं.'
बेटे पर उंगली उठाने वाले को नहीं छोड़ेंगे
इससे पहले सुनील शेट्टी ने उन ट्रोल्स और नेगेटिव पीआर करने वालों पर जमकर निशाना साधा था जो उनके बेटे के खिलाफ बोलते हैं. इस इंटरव्यू में सुनील ने कहा कि वे अहान को अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने देते हैं और वह जो फिल्में करना चाहता है, वो चुन सकता है. लेकिन अगर कोई उनके बेटे पर उंगली उठाएगा, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. खुद को पुराने जमाने का शेट्टी बॉय बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं किसी को छोड़ूंगा नहीं. मैं आपको चुनौती दूंगा. आपको जिस तरह से लेना चाहोगे, उसी तरह से लूंगा, क्योंकि मैं साफ-सुथरा, ईमानदार और निडर हूं.' सुनील ने आगे कहा कि ईमानदारी के साथ एक खास तरह की निडरता भी आती है.
उन्होंने यह भी बताया कि अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' के दौरान उन्होंने बिल्कुल दखल नहीं दिया और 'बॉर्डर 2' का एक भी फ्रेम नहीं देखा. 'बॉर्डर 2' के इवेंट में सुनील शेट्टी सिर्फ इसलिए गए थे, क्योंकि मेकर्स ने उन्हें इनवाइट किया था. एक्टर ने कहा, 'ये मेरे बेटे की फिल्म है, तो ये मेरी भी फिल्म है और मैं इसे करूंगा.' सुनील ने यह भी माना कि फिल्म इंडस्ट्री में अपने सालों के अनुभव की वजह से वे जरूरत पड़ने पर अहान को गाइड करते रहेंगे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











