
School Closed: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद NCR के कई स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लास
AajTak
Ghaziabad-Noida School Closed: दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में कोरोना की दस्तक के बाद ऑफलाइन बढ़ाई बंद करने का फैसला किया गया है. कोरोना के मामले पाए जाने के बाद कई स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
Corona in Schools: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल में कोरोना के मामले मिलने का सिलसिला जारी है. स्कूल के बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने टेंशन बढ़ा दी है. गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में कोरोना की दस्तक के बाद ऑफलाइन बढ़ाई बंद करने का फैसला किया गया है.
ताजा मामला वसुंधरा के जयपुरिया स्कूल का है, जहां कक्षा दसवीं के छात्र के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिया गया है. हालांकि, ऑनलाइन क्लासेज़ जारी रहेंगी. गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और केआर मंगलम स्कूल से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले रविवार (10 अप्रैल 2022) को गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्कूल में भी कोरोना संक्रमित बच्चे मिलने के बाद स्कूल को पूरे सप्ताह के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया और ऑनलाइन क्लासेज जारी हैं.
इसके अलावा नोएडा के तीन प्राइवेट स्कूल में 15 बच्चे और तीन टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑफलाइन क्लास बंद करके ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है. 11 अप्रैल को नोएडा सेक्टर 40 के खेतान पब्लिक स्कूल में एक साथ कोरोना के 13 मामले सामने आए जिसमें बच्चों के साथ 3 टीचर संक्रमित थे. कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए स्कूल मैनेजमेंट ने फिलहाल ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी है. वहीं, स्कूल की सभी कक्षाओं को 18 अप्रैल तक ऑनलाइन करने का आदेश जारी कर दिया है.
बढ़ते संक्रमण से बढ़ी टेंशन बच्चों के बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है. अभी तक नोएडा और गाजियाबाद के कम-से-कम 6 प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 26 छात्र कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसकी वजह से दो स्कूलों को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












