Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच हो चुकी है जंग की शुरुआत, जानिए कैसे हैं हालात, देखें आज सुबह
AajTak
रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस को तबाह कर दिया गया है. उधर यूक्रेन ने 5 रूसी जंगी विमान मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन की राजधानी कीव के हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया है. कीव के साथ साथ खारकीव, लुहान्स्क और डोनेस्क में रह रहकर धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. कीव समेत सारे एयरपोर्ट बंद है. यूक्रेन ने मॉर्शल लॉ का ऐलान किया है. अमेरिका और नाटो देशों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हमला ठीक उस वक्त हुआ जब न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक चल रही थी लेकिन अब इस बैठक का कोई मतलब नहीं रह गया है. एयर स्पेस बंद होने की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौट रही है. देखें आज सुबह.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.