
Rohit Sharma Dinesh Karthik: मैच में दिनेश कार्तिक को मारने के लिए आए रोहित शर्मा? गर्दन भी पकड़ी, देखें VIDEO
AajTak
भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की है. टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 123 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. मगर शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया. इसी दौरान रोहित शर्मा को दिनेश कार्तिक पर गुस्सा होते देखा गया...
Rohit Sharma Dinesh Karthik: रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रही भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई. 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी. इस हार के लिए पूरी तरह से भारतीय गेंदबाज और खराब फील्डिंग ही जिम्मेदार है.
मगर मैच में एक समय ऐसा भी आया था, जब भारतीय टीम जीत की ओर दिख रही थी, लेकिन फिर बाजी पलट गई. इन्हीं सब टेंशन के बीच कप्तान रोहित शर्मा के मैच में अपना आपा खोते देखा गया और वह विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को अपना निशाना बनाने के लिए आगे बढ़ चुके थे.
रोहित और कार्तिक का यह वीडियो वायरल हुआ
रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक की गर्दन तक पकड़ ली थी. यह सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. मगर यहां आपको बता दें कि यह सब मजाक में हुआ था. दिनेश कार्तिक ने अंपायर के फैसले के खिलाफ DRS लिया था. यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया को ग्लेन मैक्सवेल के रूप में बड़ी सफलता मिली थी. इसी वजह से रोहित खुश थे.
रोहित इस विकेट से काफी खुश दिखे और उन्होंने मस्ती में ही सभी के सामने मजाक करते हुए कार्तिक को मारने जैसी एक्टिंग की. इस दौरान रोहित ने कार्तिक की गर्दन तक पकड़ ली थी. इस दौरान कार्तिक भी हंसते-मुस्कुराते नजर आए. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma try to kill Dinesh Karthik@ImRo45 @BCCI pic.twitter.com/06d6QpaPeH

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












