
Rohit Sharma captaincy: रोहित शर्मा की कप्तानी खतरे में! इस भारतीय दिग्गज ने दिया अहम बयान
AajTak
रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया गया था. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम की कप्तानी संभाली थी.
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. सहवाग का मानना है कि रोहित को टी20 टीम की कप्तानी से आराम दिया जा सकता है, ताकि वह अपने वर्कलोड का बेहतर मैनेजमेंट कर सकें. रोहित कप्तान बनने के बाद से चोटों और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल सके हैं.
मानसिक थकान से मिलेगी निजात: सहवाग
सहवाग ने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'यदि भारतीय टीम मैनेजमेंट के जेहन में टी20 कप्तान के तौर पर किसी और का नाम है तो रोहित को उस जिम्मेदारी से मुक्ति दी जा सकती है. इससे वह वर्कलोड मैनेजमेंट और मानसिक थकान से बेहतर ढंग से निपट सकेंगे खासकर उम्र को देखते हुए.'
सहवाग ने बताया, 'टी20 में नए कप्तान के होने से रोहित शर्मा ब्रेक लेकर टेस्ट और वनडे के लिए तरोताजा हो सकेंगे. वैसे वीरेंद्र सहवाग मानते हैं कि अगर भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान रहे तो मुझे लगता है कि रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम ने कई संयोजन आजमाए हैं, लेकिन वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि बल्लेबाजों में टॉप-3 के लिए उनकी पसंद रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल हैं.
ईशान-रोहित का कॉम्बिनेशन शानदार: सहवाग

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












