
Rohit Sharma Asia Cup: रोहित शर्मा भी रंग में लौटे, बनाए ताबड़तोड़ 72 रन, वानिंदु हसारंगा पर टूट पड़े
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से जलवा दिखाया. 72 रनों की शानदार पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अब श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
एशिया कप 2022 में बुधवार को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आयोजित हुआ. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से जलवा दिखाया. रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 41 बॉल का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने पांच चौके और छक्के लगाए.
अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने स्पिन बॉलर वानिंदु हसारंगा को भी नहीं बख्शा. 12वें ओवर में रोहित ने हसारंगा की गेंदों पर दो छक्के एवं एक चौके समेत 17 रन बनाए. इसके चलते हसारंगा अपने स्पेल में काफी महंगे साबित हुए और 39 रन खर्च करने के बावजूद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
धवन को इस मामले में पीछे छोड़ा
अपनी 72 रनों की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित अब श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. रोहित के नाम अब श्रीलंका के खिलाफ 19 टी20 मैचों में 24.17 की औसत 411 रन बनाए है.
लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें-
दूसरे नंबर पर मौजूद धवन ने 12 मैचों में 37.50 के एवरेज से 375 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी भारतीय बैटर विराट कोहली हैं. कोहली ने 8 मैचों में 67.80 की शानदार औसत से 339 रन बनाए. इस दौरान किंग कोहली ने चार अर्धशतक जड़े थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











