
Ricky Ponting: रिकी पोटिंग ने टी20 में इन 5 प्लेयर्स को बताया बेस्ट, हार्दिक-बुमराह को भी मिली जगह
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने मौजूदा समय के पांच बेस्ट टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों का चयन किया है. पोंटिंग ने टी20 इंटरनेशल के टॉप- पांच खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है. हार्दिक पंड्या जहां एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का पार्ट हैं वहीं बुमराह चोट के चलते बाहर चल रहे हैं.
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा समय के पांच बेस्ट टी20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों का चयन किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रिकी पोटिंग कमेंट्री या कोचिंग की भूमिका निभाते आए हैं. फिलहाल वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के हेड कोच हैं.
आईसीसी रिव्यू के नवीनतम एपिसोड में पोंटिंग ने पांच खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया. पोंटिंग ने टी20 इंटरनेशल के टॉप- पांच खिलाड़ियों में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी जगह दी है. पोंटिंग की लिस्ट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.
पोंटिंग ने राशिद को रखा पहले नंबर पर
वैसे पोंटिंग के टॉप पांच टी20 क्रिकेटरों की सूची में पहले स्थान पर अफगानिस्तान के सुपरस्टार खिलाड़ी राशिद खान थे. पांच खिलाड़ियों को चुनना अपेक्षाकृत आसान होता है. लेकिन उन्हें एक से पांच तक क्रम में करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. मैं वास्तव में राशिद खान के साथ नंबर एक पर गया हूं. मैंने उन्हें उनकी निरंतरता, विकेट लेने की क्षमता के चलते नंबर एक पर रखा है. यह बात भी सही है कि टी20 में उनकी इकोनॉमी रेट शानदार है.'
फिर बाबर और हार्दिक को दी जगह
रिकी पोंटिंग की सूची में अगला स्थान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का था. पोंटिंग कहते हैं, 'बाबर आजम को मैं दूसरे नंबर पर रखूंगा. सिर्फ इसलिए नहीं कि टी20 वह नंबर एक रैंकिंग के बल्लेबाज है, उनका रिकॉर्ड भी यह बयां करता है..उन्होंने काफी हद तक पाकिस्तानी टीम का शानदार नेतृत्व किया है.'

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












