
Reena Roy Birthday: नहीं होती थी वैनिटी वैन, जंगल में जाकर बदलने पड़े कपड़े, रीना रॉय को याद आए पुराने दिन
AajTak
Reena Roy Birthday: बॉलीवुड वेटरेन एक्ट्रेस रीना रॉय का आज जन्मदिन है. एक्टिंग करियर के पीक पर होने के बावजूद रीना ने शादी कर अपने ग्लैमरस वर्ल्ड को अलविदा कह दिया था. एक लंबे अरसे के बाद रीना फिल्मों में अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं.
70 से लेकर 80 के दशक में रीना रॉय ने बॉलीवुड पर राज किया है. हर किसी का वक्त आता है लेकिन रीना रॉय ने अपनी लगातार हिट फिल्मों से उसे अपना दौर बना लिया था. करियर के पीक पर रीना ने मशहूर क्रिकेटर से शादी कर देश छोड़ दिया था. इसके बाद जब उनकी वापसी हुई, तो उस वक्त भी एक दो फिल्में करने के बाद रीना बतौर सिंगल पैरेंट अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हो गईं. अब रीना एक लंबे अरसे के बाद अपनी वापसी के लिए तैयार हैं. रीना आज अपनी जिंदगी के 65वें साल में प्रवेश करने जा रही हैं. इस मुलाकात में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई अनछुए किस्सों को हमसे शेयर करती हैं.
जन्मदिन के आपके लिए क्या मायने हैं? - जन्मदिन मेरे लिए बहुत खास होता है. इस दिन की शुरुआत ही खाने-पीने से होती है. मम्मी तमाम तरह के पकवान बनाया करती थीं. परिवार वालों का आना-जाना होता था. यह ट्रेडिशन अब भी बरकरार है. डिस्टर्ब फैमिली से जरूर थी लेकिन मां ने कभी हम बच्चों के लिए कोई कमी नहीं रखी थी. इसके अलावा मैं यही कामना करती हूं कि मेरी हेल्थ अच्छी रहे. मैं अपने दोस्तों और परिवार वालों के काम आ सकूं. मैं छोटी उम्र में ही एक्ट्रेस बन गई थी, तो कई बार सेट पर भी बर्थडे गुजरा है.
बर्थडे में मिला कोई ऐसा तोहफा, जो काफी खास रहा हो? -मेरी मां और बहन शूटिंग में हमेशा मेरे साथ रहा करती थीं. ऐसे में किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि मुझे आकर गिफ्ट दे जाए. कभी कुछ ऐसा हुआ ही नहीं कि किसी का खास तोहफा मिला हो और मैं बहुत टच्ड हो गई.
जब आपकी पहली सैलेरी आई थी, तो उससे क्या किया था? - मैं तो बचपन से ही काम करने लगी थी. तो पैसे का सारा हिसाब मां ही रखा करती थीं. मुझे याद है जब पहली सैलेरी आई थी, तो मां ने मुझे सेकेंड हैंड कार खरीदकर दी थी. मां को लगता था कि बेटी अब एक्ट्रेस बन गई है, भले ही जितना भी पैसा आया हो, इससे गाड़ी खरीदनी चाहिए. तो शायद पैसे कम होंगे, इसलिए हमने सेकेंड हैंड कार ही ली थी.
पठान 'भगवा बिकिनी' कंट्रोवर्सी पर बोलीं रीना रॉय, 'हमारे वक्त किसी ने ऑब्जेक्शन नहीं किया था'
रीना रॉय का दौर हुआ करता था. बीच में करियर छोड़ दिया. इसका मलाल होता है? - मैं बहुत लकी हूं कि मुझे जो कुछ भी मिला है, वो कई लोगों को नसीब नहीं होता है. मैं हमेशा भगवान की शुक्रगुजार रहूंगी. मां ने बचपन से ट्रेनिंग दी थी कि जो कुछ पीछे छूट गया हो, उसे भूल जाओ. बस आगे पर फोकस करती रहो. करियर तो पीक पर था ही. मैंने शादी कर देश छोड़ने का फैसला लिया. वहां से जब डिवोर्स के बाद वापस आई, तो बेटी की कस्टडी नहीं थी, तो उस दौरान मैंने एकाध-दो फिल्में की ताकि मेरा मन लगा रहे और जिससे मैं डिप्रेशन में न जाऊं. जब बेटी मिली, तो फिर मेरा सारा फोकस उस पर चला गया. फिर मुझे कोई फेम और स्टारडम की परवाह ही नहीं रही. मैं आज भी अपने उस फैसले को लेकर संतुष्ट हूं. अब बेटी बड़ी हो गई है, तो सोचा कि एक्टिंग की ओर रुख करूं. वो कहते हैं न वन्स अ एक्टर इज ऑलवेज एन एक्टर..

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











