
Realme GT 2 Pro की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म, OnePlus 10 Pro को देगा टक्कर, जानिए खास बातें
AajTak
Realme GT 2 Pro Launch Date: रियलमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होगा. इसमें 50MP + 50MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
Realme GT 2 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. ब्रांड का प्रीमिमय स्मार्टफोन भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है. रियलमी इंडिया के प्रमुख माध्व सेठ ने इंडिया टुडे टेक को बताया है कि स्मार्टफोन भारत में अप्रैल के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा. बता दें कि कंपनी इस हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसकी हैंडसेट को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. हालांकि, ब्रांड ने इसे चीनी बाजार में जनवरी में ही लॉन्च कर दिया था.
यह हैंडसेट ब्रांड का सबसे प्रीमियम डिवाइस है, जो साल 2022 के प्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट मिलेगा. इसमें 2K रेज्योलूशन वाली AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. इस फोन को जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर तैयार किया गया है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला वनप्लस के फ्लैगशिप डिवाइस से होगा. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.
स्मार्टफोन की कीमत का ऐलान 7 अप्रैल को होने वाले इवेंट में होगा. हालांकि, फोन चीन और यूरोपीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसकी प्राइसिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. चीन में Realme GT 2 Pro की शुरुआती कीमत 3,899 युआन (लगभग 46,700 रुपये) और यूरोप में 749 यूरो (लगभग 63,100 रुपये) में आता है. कंपनी ने इसे पेपर ग्रीन, पेपर वॉइट और स्टील ब्लैक कलर में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन भारत में 7 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे लॉन्च होगा.
चूंकि ब्रांड इस डिवाइस को चीन और यूरोप में पहले ही लॉन्च कर चुका है, इसलिए इसके फीचर्स की जानकारी हमारे पास मौजूद है. इसमें एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 मिलेगा. फोन में 6.67-inch की 2K LTPO AMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलेगी. स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक RAM के साथ आता है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर मिलेगा. हैंडसेट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन में 512GB का स्टोरेज मिलेगा. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस को पावर 5000mAh की बैटरी से मिलती है और इसमें 65W की चार्जिंग दी गई है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









