
RCB Celebration Stampede Case: बेंगलुरू भगदड़ मामले में RCB की मुश्किल बढ़ी? 3 प्वाइंट्स पर हो रही मजिस्ट्रेट जांच, डिप्टी कमिश्नर लेंगे घायलों के बयान
AajTak
Bengaluru stampede inquiry: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच अब तेज़ हो गई है. बेंगलुरु अर्बन के डिप्टी कमिश्नर (DC) जगदीश आज घायलों के बयान दर्ज करना शुरू करेंगे. ये बयान DC कोर्ट परिसर में लिए जाएंगे.
RCB stampede case: बेंगलुरू में 4 जून को हुई भगदड़ मामले में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुसीबत में हैं. कुल मिलाकर अब 3 प्वाइंट्स पर मजिस्ट्रेट जांच हो रही है. बेंगलुरु अर्बन के डिप्टी कमिश्नर (DC) जगदीश ने आज घायलों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है. ये बयान DC कोर्ट परिसर में लिए जा रहे हैं.
ध्यान रहे 3 जून को IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में चैम्पियन बनने के बाद 4 जून को बेहद जल्दबाजी में और बिना किसी सटीक प्लानिंग से के विक्ट्री परेड का आयोजन कर दिया था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी जबकि 47 से लोग घायल हुए थे.
बेंगलुरु भगदड़ जांच के मुख्य 3 बिंदु क्या हैं? हर घायल व्यक्ति को उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. सभी बयानों के इकट्ठा होने के बाद, डीसी जगदीश एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट को सौंपेंगे. घायलों को अपनी आपबीती विस्तार से बताने का मौका मिलेगा, जिसमें उनको पक्ष रखने का पूरा मौका मिलेगा. इस दौरान जांच में ये बिंदु शामिल होंगे: 1- हादसा किस समय हुआ, 2-किन हालातों में भगदड़ मची, 3- घटना के दिन किन परेशानियों का सामना करना पड़ा.
चश्मदीदों के बयान भी होंगे दर्ज डीसी जगदीश ने चश्मदीद गवाहों के बयान भी दर्ज करने की तैयारी कर ली है. ऐसे लोग जिन्होंने हादसे को प्रत्यक्ष रूप से देखा या जिनके पास कोई अहम जानकारी है, उन्हें 13 जून को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया है. मामले में राज्य सरकार ने दिया था आदेश राज्य सरकार ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे. इसकी जिम्मेदारी बेंगलुरु अर्बन डीसी जगदीश को सौंपी गई थी. यह जांच इन बिंदुओं को कवर करेगी. 1-मौतों के कारण, 2- घटनाक्रम और उस दिन की परिस्थितियां, प्रशासनिक चूक और जिम्मेदार लोग
डीसी जगदीश पहले ही अस्पतालों का दौरा कर घायलों से जुड़ी जानकारी जुटा चुके हैं. सरकार ने उन्हें 15 दिन के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. समयसीमा नजदीक आने के चलते जांच अब रफ्तार पकड़ चुकी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.

नंदिनी शर्मा ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वुमेन्स प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. 5 विकेट के दमदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने खुद को टूर्नामेंट की उभरती सितारा गेंदबाज़ के रूप में स्थापित किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के समर्थन को उन्होंने अपनी सफलता का अहम कारण बताया.

जियोस्टार ने पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक अनोखा और सराहनीय प्रोमो लॉन्च किया है, जिसमें पहली बार भारत की विश्व कप विजेता महिला क्रिकेटरों को पुरुष टूर्नामेंट का प्रचार करते दिखाया गया. शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की मौजूदगी ने रोल रिवर्सल की थीम को मजबूती दी, जिसे फैंस ने खूब सराहा.









