
Rashid Khan: राशिद खान ने दिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मुंहतोड़ जवाब! इस टूर्नामेंट से हटने का लिया फैसला
AajTak
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी.
अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान राशिद खान ने बिग बैश लीग के आगामी सीजन से हटने का फैसला किया है. यह लगातार दूसरा साल है, जब राशिद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेंगे. टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ड्रॉफ्ट में राशिद का नाम नहीं है. बिगबैश के नए सीजन के लिए ड्राफ्ट 1 सितंबर को होना है.
...तो इस वजह से बाहर हुए राशिद!
राशिद खान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अड़ियल रुख के चलते शायद ये फैसला लिया है.आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इस महीने तीन मैचों की टी20 सीरीज प्रस्तावित थी. इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान को करनी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने पैर पीछे की ओर खींच लिए थे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों की मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस वजह से उनकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. सीए के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा था कि इस मामले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के साथ नियमित बातचीत होती रही है और उम्मीद है कि दोनों टीमें भविष्य में कभी न कभी एक-दूसरे के साथ खेलना शुरू करेंगी.
उस्मान ख्वाजा ने की थी CA की आलोचना

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












