
Rajeshwari Gayakwad: स्टार क्रिकेटर ने सुपरमार्केट में खोया आपा, दोस्तों ने स्टाफ पर किया हमला
AajTak
टीम इंडिया की वूमेन्स क्रिकेटर राजेश्वरी गायकवाड़ को एक सुपरमार्केट में एक कर्मचारी के साथ बहस करते हुए देखा गया. राजेश्वरी का शुमार भारतीय महिला टीम के बेस्ट खिलाड़ियों में होता है. राजेश्वरी ने भारत के लिए दो टेस्ट, 64 वनडे और 44 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 158 विकेट चटकाए हैं.
राजेश्वरी गायकवाड़ का शुमार भारतीय महिला टीम के बेस्ट खिलाड़ियों में होता है. राजेश्वरी ने हालिया समय में अपनी स्पिन बॉलिंग के दम पर भारतीय टीम को कई मुकाबले जिताए हैं. अब राजेश्वरी गायकवाड़ एक बड़े विवाद में फंस गईं. दरअसल राजेश्वरी को एक सुपरमार्केट में एक कर्मचारी के साथ बहस करते हुए देखा गया. यह पूरा मामला कर्नाटक के विजयपुर का है
31 साल की राजेश्वरी गायकवाड़ कॉस्मेटिक्स सामानों की खरीदारी करने के लिए एक सुपर मार्केट गई थीं. पहले तो राजेश्वरी ने मार्केट के कर्मचारियों के साथ बहस की. फिर कुछ देर बाद क्रिकेटर के कुछ चिर-परिचितों ने सुपरमार्केट में घुसकर स्टाफ पर हमला कर दिया. यह पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया.
सुपरमार्केट के लोगों ने सीसीटीवी फुटेज साझा की और शुरुआत में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया था. लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस शिकायत दर्ज कराए बिना शांति पूर्ण तरीके से मामले को सुलझा लिया गया. विजयपुर के आनंद कुमार कहते हैं, 'प्राथमिकी दर्ज करने और आगे की जांच करने के लिए अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.'
साल 2014 में राजेश्वरी ने किया था डेब्यू
बाएं हाथ की स्पिनर गेंदबाज गायकवाड़ ने 19 जनवरी 2014 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. राजेश्वरी गायकवाड़ उस भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं जिसने 2017 के महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि भारत को फाइनल में इंग्लैंड के हाथों नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. उस टूर्नामेंट में राजश्वरी ने न्यूजीलैंडे के खिलाफ एक अहम मुकाबले में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जो महिला वनडे विश्व कप में किसी भारतीय बॉलर्स का बेस्ट प्रदर्शन रहा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












