
Raj Kundra Bail: Raj Kundra के ट्विटर बायो पर शर्लिन चोपड़ा ने कसा तंज
AajTak
शर्लिन ने कई दफा बयानों और पुलिस की पूछताछ में अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने राज कुंद्रा ही नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी को भी इस मामले में घसीटा था. अब राज की जमानत के बाद शर्लिन ने राज के ट्विटर बायो को प्वाइंट आउट किया है.
पोर्नोग्राफी केस में सलाखों के पीछे दो महीने काटने के बाद 21 सितंबर को राज कुंद्रा जेल से बाहर आए हैं. उन्हें 20 सितंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी. राज की यह जमानत जहां उनके परिवार वालों के लिए राहत की खबर है, वहीं कुछ लोग इससे नाराज हैं. शर्लिन चोपड़ा भी इन्हीं में से एक है. What a lovely Twitter Bio! @TheShilpaShetty pic.twitter.com/vnThok96s7

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












