
R Ashwin number 1 Test Bowler: रविचंद्रन अश्विन ने कब्जाई नंबर 1 गेंदबाज की गद्दी, रोहित शर्मा-यशस्वी जायसवाल ने मारी तगड़ी छलांग, आईसीसी रैंकिंग में भारत का बोलबाला
AajTak
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैकिंग में रविचंद्रन अश्विन नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने तगड़ी छलांग लगाई है. रोहित शर्मा अब नंबर 6 पर पहुंच गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. विराट कोहली नंबर 9 के टेस्ट बल्लेबाज हैं. हालांकि विराट को एक स्थान का नुकसान हुआ है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैकिंग में रविचंद्रन अश्विन अब नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह से नंबर की गद्दी छीनी. वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने भी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तगड़ी छलांग लगाई है. रोहित शर्मा अब नंबर 6 पर पहुंच गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को भी रैकिंग में फायदा हुआ है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज शामिल हैं. रोहित शर्मा अब 5 स्थान की छलांग मारकर नंबर 6 के टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल अब 2 स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 8 पर आ गए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से नदारद रहे विराट कोहली भी टेस्ट रैकिंग में नंबर 9 पर हैं. कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है.
भारत का आईसीसी रैकिंग में जलवा वर्तमान में भारत की आईसीसी रैकिंग देखी जाए तो वो नंबर 1 टेस्ट, वनडे और टी20 टीम है. वहीं नंबर 1 टेस्ट बॉलर भी रविचंद्रन अश्विन हैं, जसप्रीत बुमराह नंबर 3 टेस्ट गेंदबाज हैं. इसके अलावा नंबर 1 टी20 बैटर सूर्यकुमार यादव हैं, नंबर 6 पर इसी फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल हैं.. इसके अलावा रवींद्र जडेजा नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं. नंबर 2 टेस्ट ऑलराउंडर अश्विन हैं.
रविचंद्रन अश्विन बुमराह को पछाड़कर बने नंबर 1 टेस्ट बॉलर अपने 100वें टेस्ट मैच में नौ विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को ताजा आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर नंबर 1 के स्थान पर कब्जा जमाया है. इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के दौरान अश्विन ने पहली पारी में चार विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 36वीं बार पांच विकेट लिए, जिससे भारत पांचवें और अंतिम मैच में शानदार जीत हासिल करने में सफल रहा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












