
Prisoners Died in Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बेहोश मिला कैदी, पिछले 8 दिनों में 5 की मौत से मचा हड़कंप
ABP News
Prisoners Died in Tihar Jail: शुक्रवार को मरने वाले कैदी का नाम विक्रम उर्फ विक्की था और वह लूट, झपटमारी जैसे मामलों में जेल में बंद था.
Prisoners Died in Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल में पिछले 8 दिनों में पांच कैदियों की मौत हुई है. जेल में लगातार हो रही मौतों की खबर ने हड़कंप मचा दिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि मरने वाले सभी कैदियों का नेचुरल डेथ है लेकिन इन सभी मामलों की फिलहाल सेक्शन 176 CRPC के तहत मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है.
दरअसल कल यानी शुक्रवार को तिहाड़ के जेल नंबर 3 (Tihar Jail Number 3) में एक कैदी की मौत का मामले सामने आया. दिल्ली पुलिस का मानना है कि मरने वाला कैदी अपने सेल में बेहोश पाया गया था. उन्होंने बताया कि कैदी को बेहोश देखकर पहले तो उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
More Related News
