PowerGrid InvIT का IPO आज से खुला, कर सकते हैं कम से कम कम इतना निवेश
AajTak
बिजली ट्रांसमिशन का काम देखने वाली सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से स्पॉन्सर्ड PowerGrid InvIT का IPO आज से खुल गया. ये 3 मई तक खुला रहेगा. जानें कंपनी ने रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कितनी यूनिट्स रखी हैं और उन्हें न्यूनतम कितना निवेश करना होगा, साथ ही इसमें निवेश के स्ट्रॉन्ग और रिस्क पॉइन्ट क्या हैं..
PowerGrid InvIT का आईपीओ किसी सरकारी कंपनी द्वारा देश में लाया गया ऐसा पहला आईपीओ है. इससे पहले देश में दो और इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं. PowerGrid InvIT आईपीओ की ओनरशिप पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के पास है. (Photos: File) ये आम लोगों के लिए एक तरह का निवेश विकल्प है. इसके तहत रिटेल या इन्स्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स बिजली ट्रांसमिशन, सड़क या अन्य किसी इन्फ्रास्टक्चर परियोजना में निवेश कर हिस्सेदारी ले सकते हैं. इन परियोजनाओं से होने वाली आय का एक हिस्सा उन्हें रिटर्न के तौर पर मिलता है. इसमें निवेशक को एक स्थायी रिटर्न मिलता रहता है. PowerGrid InvIT के आईपीओ में कंपनी ने कुल 7,735 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 4,993.5 करोड़ रुपये नई यूनिट्स जारी करके जबकि 2,741.5 करोड़ रुपये मौजूदा निवेशकों को यूनिट्स पेश करके जुटाए जाने हैं.More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.