
Paytm निवेशकों के लिए एक और बुरी खबर, क्या 900 रुपये तक गिरेगा शेयर?
AajTak
Macquarie Securities India का अनुमान है कि आने वाले समय में कंपनी के तिमाही परिणाम पहले के अंदाजे से भी कमतर रह सकते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम शेयर के लिए टारगेट प्राइस को घटाकर 900 रुपये कर दिया है. पहले इसने 1,200 रुपये का टारगेट दिया था.
शेयर मार्केट में कदम रखने के बाद पेटीएम के बुरे दिन चल रहे हैं. पहले कंपनी के आईपीओ का परफॉर्मेंस फीका रहा, उसके बाद शेयर के भाव लगातार गिरते गए. सोमवार के कारोबार के दौरान पेटीएम शेयर 12 सौ रुपये से भी नीचे चला गया. अब खतरा इस बात है कि आने वाले समय में यह 900 रुपये तक गिर सकता है.
More Related News













