
OnePlus भारत में इस दिन लॉन्च करेगा सस्ता 5G स्मार्टफोन, ये है नाम
AajTak
OnePlus ने ये पहले ही कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 9 और 9 Pro को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी की पहली स्मार्टवॉच OnePlus Watch भी इसी दिन लॉन्च होगी.
OnePlus ने ये पहले ही कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 9 और 9 Pro को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही कंपनी की पहली स्मार्टवॉच OnePlus Watch भी इसी दिन लॉन्च होगी. कंपनी अभी तक इन्हीं डिवाइसेज को प्रमोट कर रही थी. लेकिन, कंपनी ने कभी भी OnePlus 9R के बारे में चर्चा नहीं की थी. अब खुद कंपनी के सीईओ ने कंफर्म कर दिया है कि ये सीरीज का सबसे सस्ता डिवाइस होगा और इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में OnePlus के CEO Pete Lau ने कहा कि कंपनी OnePlus 9R को लॉन्च करेगी. इस डिवाइस के जरिए एफोर्डेबल प्राइस में फ्लैगशिप एक्सपीरिएंस ऑफर किया जाएगा. वनप्लस सीईओ ने बताया कि OnePlus 9R और OnePlus Watch को 23 मार्च को OnePlus 9 और 9 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ये हैंडसेट स्मूद स्क्रोलिंग, इमर्सिव गेमिंग कंट्रोल्स और सुपीरियर व्यूइंग एक्सपीरिएंस पर फोकस करेगा. साथ ही ये एक 5G फोन होगा.More Related News

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












