
O Sajna गाने पर हुई ट्रोलिंग का नहीं नेहा पर असर, धनश्री संग फिर 'पायल है छनकाई' पर किया डांस
AajTak
नेहा कक्कड़ ने खास अंदाज में धनश्री वर्मा को बर्थडे विश किया है. नेहा कक्कड़ ने धनश्री वर्मा संग मैंने पायल है छनकाई के रीमिक्स सॉन्ग ओ सजना पर डांस करते हुए एक स्पेशल BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा और धनश्री दोनों ही मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा इन दिनों अपने गाने O Sajna को लेकर चर्चा में हैं. नेहा कक्कड़ के मैंने पायल है छनकाई गाने के रीमिक्स वर्जन में धनश्री वर्मा ने शानदार डांस किया है. दोनों एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं.
नेहा ने खास अंदाज में धनश्री को विश किया बर्थडे
धनश्री वर्मा का बीते दिन 27 सितंबर को बर्थडे था. ऐसे में भला नेहा कक्कड़ कैसे पीछे रह सकती थीं. नेहा कक्कड़ ने देर से ही सही, लेकिन आज खास अंदाज में धनश्री वर्मा को बर्थडे विश किया है. नेहा कक्कड़ ने धनश्री वर्मा संग मैंने पायल है छनकाई के रीमिक्स सॉन्ग ओ सजना पर डांस करते हुए एक स्पेशल BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नेहा और धनश्री दोनों ही मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं, जिसकी झलक आप सॉन्ग में पहले ही देख चुके हैं. ये गाना देखकर इतना तो साफ है कि नेहा को चारों तरफ हो रही ट्रोलिंग का कोई खास असर नहीं हो रहा है.
धनश्री वर्मा संग मैंने पायल है छनकाई गाने का वीडियो शेयर करते हुए नेहा ने उन्हें बर्थडे भी विश किया है. नेहा ने कैप्शन में लिखा- एक ब्यूटीफुल सॉल और टैलेंटेड गर्ल को हैप्पी बर्थडे. लव यू धनश्री वर्मा. मेरी ओ सजना पार्टनर. धनश्री वर्मा के लिए नेहा कक्कड़ के इस स्पेशल वीडियो पर महज 1 घंटे के अंदर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है.
धनश्री ने किया था नेहा का बचाव

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











