
Noise के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये
AajTak
Noise Buds VS102 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इनमें 14 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.
Noise Buds VS102 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इनमें 14 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. इन अफोर्डेबल ईयरबड्स में यूजर्स को टच कंट्रोल्स भी मिलेंगे. Noise Buds VS102 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस को ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक नए बड्स को Noise की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीद पाएंगे. Noise Buds VS102 के फीचर्सMore Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












