
NDA का मतलब 'No Data Available', राज्यसभा में PM के भाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का कटाक्ष
AajTak
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यूपीए सरकार के बारे में झूठी बातें बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा में पीएम का भाषण केवल कांग्रेस की आलोचना पर केंद्रित था और उन्होंने बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें और आर्थिक असमानता के मुद्दों को नहीं छुआ.
पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भाषण देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसको लेकर अब कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यूपीए सरकार के बारे में झूठी बातें बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा में पीएम का भाषण केवल कांग्रेस की आलोचना पर केंद्रित था और उन्होंने बेरोजगारी, बढ़ती कीमतें और आर्थिक असमानता के मुद्दों को नहीं छुआ.
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान मोदी के जवाब के बारे में बात करते हुए खड़गे ने कहा कि जो लोग संविधान में विश्वास नहीं करते वे कांग्रेस को देशभक्ति का उपदेश दे रहे हैं. खड़गे ने पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर सवाल भी पूछे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, संविधान को नहीं माननेवाले, जिन्होंने दंडी मार्च और भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं हुए वो लोग आज कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति का ज्ञान दे रहे हैं. मोदी जी ने UPA सरकार पर अनगिनत झूठी बातें कहीं. मैं पूछना चाहता हूं- 1.UPA के दौरान बेरोज़गारी दर 2.2% था, आपके दौरान 45 सालों में सबसे ज़्यादा क्यों है? 2. UPA के 10 सालों में दौरान GDP विकास दर औसतम 8.13% रहा, आपके दौरान केवल 5.6% क्यों? वर्ल्ड बैंक की माने तो 2011 में ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. हमने 10 साल में 14 करोड़ लोगों को ग़रीबी से (Not-just- multidimensional) बहार निकला. इधर-उधर के भाषणों को काँट-छाँट कर भ्रम आप फैला रहें हैं, झूठ आप फ़ैला रहें हैं. 3. जो Digital India की तरक्की भारत ने की है, उसकी Foundation UPA ने Aadhaar- DBT-Bank Account के तहत कर दी थी. 65 करोड़ AADHAAR हम 2014 तक दे चुके थे. DBT-PAHAL से सब्सिडी का काम शुरू हो गया था. स्वाभिमान योजना के तहत हम ग़रीबों के 33 करोड़ बैंक खाते भी खोल चुके थे. 4. मोदी जी PSUs के बारे में कुछ बोले. हम याद दिला दें कि आपकी "बेचो और लूटो" की नीति ने अप्रैल 2022 तक 147 PSUs को पूरा/आधा/या कुछ Privatise कर दिया है. 5. सरकार में 30 लाख पद ख़ाली पड़े हैं, और उसमें SC, ST, OBC के पद सबसे ज़्यादा ख़ाली हैं. अकेले 5 मंत्रालयों - रेलवे, स्टील, नागर विमानन, रक्षा (बिना सैनिकों के) और पेट्रोलियम में करीब 3 लाख पद ख़ाली हैं.
6. एकलव्य स्कूलों की बात आपने की, पर ये नहीं बताया कि उनमें 70% शिक्षक Contract पर ही है.
7. यह दिल दुखाने वाली बात है कि पिछले 10 वर्षों में हमारे निर्यात और आयात के बीच का अंतर तीन गुना बढ़ गया है और इस तथ्य को जानते हुए भी सरकार इसे समस्या के रूप में स्वीकार नहीं करती और सुधार नहीं करती. मोदी जी, आपने अपने दोनों सदनों के भाषण में केवल कांग्रेस को कोसा. 8. 10 सालों से शासन में होने के बावजूद अपने बारे में बात करने के बजाय सिर्फ़ कांग्रेस की आलोचना करते हैं.आज भी उन्होंने महँगाई, रोज़गार, आर्थिक समानता की कोई बात नहीं की?
9. असल में सरकार के पास कोई Data नहीं है. NDA का मतलब ही No Data Available सरकार -Census नहीं हुआ, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं है, रोज़गार Data नहीं, स्वास्थ्य सर्वेक्षण नहीं है. सरकार सारे आँकड़े छिपा कर झूठ फैलाती है. झूठ फैलाना ही 'मोदी की गारंटी' है!

झारखंड के लातेहार जिले के भैंसादोन गांव में ग्रामीणों ने एलएलसी कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति गांव में आकर लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही थी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लगभग दो घंटे में अधिकारी सुरक्षित गांव से बाहर निकल सके.

दिल्ली के सदर बाजार में गोरखीमल धनपत राय की दुकान की रस्सी आज़ादी के बाद से ध्वजारोहण में निरंतर उपयोग की जाती है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के बाद यह रस्सी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने लगी. इस रस्सी को सेना पूरी सम्मान के साथ लेने आती है, जो इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्ता को दर्शाता है. सदर बाजार की यह रस्सी भारत के स्वाधीनता संग्राम और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बनी हुई है. देखिए रिपोर्ट.

संभल में दंगा मामले के बाद सीजेएम के तबादले को लेकर विवाद शुरू हो गया है. पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. इस पर सीजेएम का अचानक तबादला हुआ और वकील प्रदर्शन कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और AIMIM ने न्यायपालिका पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस विवाद में राजनीतिक सियासत भी जुड़ी है. हाई कोर्ट के आदेशानुसार जजों के ट्रांसफर होते हैं लेकिन इस बार बहस हुई कि क्या यहां राज्य सरकार ने हस्तक्षेप किया.

दावोस में भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का सामना करने और एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. इस संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से खास बातचीत की गई जिसमें उन्होंने बताया कि AI को लेकर भारत की क्या योजना और दृष्टिकोण है. भारत ने तकनीकी विकास तथा नवाचार में तेजी लाई है ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे रह सके. देखिए.

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद ठाणे जिले के मुंब्रा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एमआईएम के टिकट पर साढ़े पांच हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाली सहर शेख एक बयान की वजह से चर्चा में हैं. जैसे ही उनका बयान विवादास्पद हुआ, उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान धार्मिक राजनीति से जुड़ा नहीं था. सहर शेख ने यह भी कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है और वे उस तरह की राजनीति का समर्थन नहीं करतीं.








