
NBCC Bonus Share: अब ये सरकारी कंपनी बांटेगी बोनस शेयर, स्टॉक की कीमत 200 रुपये से भी कम!
AajTak
कंस्ट्रक्शन फर्म NBCC लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को पिछले कुछ सालों में जबर्दस्त रिटर्न दिया है, पिछले 6 महीने में इसने 28 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में यह शेयर करीब 250 फीसदी भाग चुका है.
सरकारी कंपनी अब बोनस शेयर बांटने वाली है. कंपनी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोनस शेयर पर फैसला 31 अगस्त को होने वाली बैठक में लिया जाएगा.
दरअसल, पब्लिक सेक्टर की नवरत्न कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बोर्ड कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को उस अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा, जैसा कि वह रिजर्व के कैपिटलाइजेशन के माध्यम से उचित समझे. यह प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा.
हर साल डिविडेंड भी देती है कंपनी
इससे पहले एनबीसीसी अपने शेयरधारकों को FY 2023-24 के लिए प्रति शेयर 0.63 रुपये का फाइनल डिविडेंड जारी करने की तैयारी में है. पिछले हफ्ते हुई बैठक में कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए 6 सितंबर को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. इसके पहले कंपनी ने सितंबर 2023 में अपने शेयरधारकों को डिविडेंड जारी किया था.
इस बीच मंगलवार को NBCC के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में शेयर करीब एक फीसदी चढ़कर 177.45 रुपये पर बंद हुआ. जिससे कंपनी का मार्केट कैप (Market Cap) बढ़कर 31,999 करोड़ रुपये हो गया है. अब 31 अगस्त को कंपनी बोनस शेयर पर फैसला लेगी.
एक साल में कंपनी ने दिया धांसू रिटर्न

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












