
Navratri Ashtami Shubh muhurt: नवरात्रि की महाष्टमी कल, कन्या पूजन के लिए मिलेगा बस इतना समय
AajTak
Navratri Ashtami Shubh muhurt 2024: हागौरी की महिमा अपार है. ये परम कल्याणकारी हैं. महागौरी पाप नष्ट करती हैं. अलौकिक सिद्धियों का वरदान देती हैं. देवी के स्वरूप की पूरी मुद्रा बहुत शांत है. इस बार चैत्र नवरात्रि में की अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा 16 अप्रैल को होगी. इस दिन अष्टमी तिथि का कन्या पूजन भी होगा.
Navratri Ashtami Shubh muhurt: चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है. महागौरी नवदुर्गा का आठवां स्वरूप है. मां महागौरी की चार भुजाएं हैं और इनका वाहन वृषभ है. इसीलिए इन्हें वृषारूढ़ा भी कहा गया है. महागौरी की महिमा अपार है. ये परम कल्याणकारी हैं. महागौरी पाप नष्ट करती हैं. अलौकिक सिद्धियों का वरदान देती हैं. देवी के स्वरूप की पूरी मुद्रा बहुत शांत है. इस बार चैत्र नवरात्रि में की अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा 16 अप्रैल को यानी कल होगी. इस दिन अष्टमी तिथि का कन्या पूजन भी होगा. आइए आपको अष्टमी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त बताते हैं.
कौन हैं मां महागौरी? धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव प्राप्ति के लिए मां गौरी ने कठोर तप किया था. इस तपस्या से उनका शरीर काला पड़ गया. महादेव के दर्शन के बाद ही देवी का शरीर अत्यंत गौर हुआ था. तभी से इनका नाम महागौरी पड़ गया. ऐसा माना जाता है कि माता सीता ने श्री राम की प्राप्ति के लिए इन्हीं की पूजा की थी. मां गौरी श्वेत वर्ण की हैं और श्वेत रंग में इनका ध्यान करना अत्यंत लाभकारी होता है.
कब है अष्टमी तिथि (Maha Ashtami 2024 date) चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अप्रैल को रात 12 बजकर 11 मिनट से प्रारंभ होगी. इसका समापन 16 अप्रैल को रात 01 बजकर 23 मिनट पर होगा. उदिया तिथि के चलते चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि का व्रत-पूजन 16 अप्रैल को किया जाएगा.
मां गौरी की पूजा विधि (Maha Ashtami maa gauri puja) चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर पीले वस्त्र धारण करके मां गौरी की पूजा का संकल्प ले. मां के सामने दीपक जलाएं और ध्यान करें. इनको पूजा में सफेद और पीले फूल अर्पित करें. पूजन में मां के मंत्रों का जाप करें. इसके बाद देवी हलवा, चने, पूरी, फल और मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए.
महागौरी का प्रसाद (Maha Ashtami prasad) मां दुर्गा के आठवें स्वरूप आदि शक्ति महागौरी की पूजा में उनके प्रिय भोग का प्रसाद चढ़ाने की परंपरा है. इस दिन महागौरी को नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
अष्टमी पर कन्या पूजन की विधि (Maha Ashtami 2024 kanya pujan) चैत्र नवरात्रि न सिर्फ व्रत-उपवास का पर्व है, बल्कि यह नारी शक्ति और कन्याओं के सम्मान का भी त्योहार है. इसलिए नवरात्रि में कुंवारी कन्याओं को पूजने और भोजन कराने की परंपरा भी है.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










