
MP में शिप्रा नदी से लेकर गुजरात में नर्मदा तक... उफान पर नदियां, भारी बारिश के बीच रेल सेवा प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द
AajTak
मध्य प्रदेश और गुजारत में इन दिनों भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. इन दोनों ही राज्यों में नदियां उफान पर हैं, जिससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज, 18 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं दोनों राज्यों में बारिश से क्या है हाल.
देश के दो राज्यों में भारी बारिश के चलते तबाही का मंजर नजर आ रहा है. गुजरात और मध्य प्रदेश मौसम की मार झेल रहे हैं. दोनों ही राज्यों में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. वहीं, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. गुजरात के दाहोद में भारी बारिश के चलते वानाकबोरी डैम ओवरफ्लो है. माही नदी पर बने इस डैम के ओवरफ्लो होने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा है. वहीं, मध्य प्रदेश में चंबल और शिप्रा नदी उफान पर हैं. बारिश के चलते रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है.
ट्रैक धंसने से ट्रेन की आवाजाही प्रभावित मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते रतलाम मंडल के अंतर्गत झाबुआ जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई रेलवे के अप ट्रैक का एक हिस्सा धंसने से ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है. रेलवे डाउन ट्रैक से महत्वपूर्ण ट्रेनें बेहद रेंगने वाली गति से चल रही हैं. वहीं, धंसे हुए ट्रैक को दुरुस्त करने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. खुद रतलाम के डीआरएम इस काम की निगरानी कर रहे हैं. करीब 300 मजदूर और तकनीकी टीम ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं. रेलवे को उम्मीद है कि जल्दी ही यह ट्रेक सुचारू रूप से चालू हो जाएगा.
बता दें कि रविवार को मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर वडोदरा डिवीजन में भरूच और अंकलेश्वर स्टेशनों के बीच ट्रेन यातायात रोक दिया गया था. दरअसल, ब्रिगेड संख्या 502 के पास नर्मदा का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा था जिसे देखते हुए ट्रेन के यातायात को रोक दिया गया. वहीं, यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
गुजरात के भरूच में भी पानी से हाहाकार मध्य प्रदेश के साथ-साथ गुजरात में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भरूच में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मध्य प्रदेश के इन इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट मौसम विभाग की मानें तो आज मंदसौर, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
उज्जैन में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाढ़ के पानी में एक परिवार फंस गया जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. इसके बाद, प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की मदद से परिवार का रेस्क्यू किया. नीचे देखें वीडियो.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










