
प्रयागराज में एयर फोर्स का ट्रेनी विमान क्रैश होकर तालाब में गिरा, छात्रों ने पायलट को किया रेस्क्यू- VIDEO
AajTak
प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट विमान शहर के बीचों-बीच तालाब में गिर गया. यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनी माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर शहर के बीचों-बीच एक तालाब में गिर गया. यह हादसा केपी कॉलेज के पीछे स्थित तालाब में हुआ, जहां अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.
चश्मदीदों के मुताबिक, विमान उड़ान भरते समय सामान्य स्थिति में था, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तेजी से नीचे आकर तालाब में गिर पड़ा. हादसे की आवाज सुनकर सैकड़ों स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गई. घटना के बाद पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया.
चश्मदीद पदम सिंह ने बताया, "हम लोग स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी आवाज आई. आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग दलदल में फंसे थे. हम लोग तालाब में कूद गए और 3 लोगों को बाहर निकाला." अब मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम विमान को तालाब से निकालने की कोशिश कर रही है.
भारतीय वायुसेना की तरफ से शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट एक रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था. विमान में दो पायलट सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दोनों पायलटों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, जिससे प्रशासन और वायुसेना ने राहत की सांस ली है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं. तालाब के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. विमान को तालाब से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, ताकि तकनीकी जांच की जा सके.
वायुसेना और प्रशासन की संयुक्त टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है. शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी या संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनिंग उड़ानों के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाता है और इस हादसे के हर पहलू की गहन जांच की जाएगी.

हैदराबाद के कुकटपल्ली में संदिग्ध मौत के रूप में दर्ज एक मामला अब हत्या निकला है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि 44 वर्षीय व्यक्ति की गला घोंटकर हत्या की गई थी. मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ में पति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एसडीएम राकेश पाठक एक बाइक सवार को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि बाइक सवार ने एसडीएम की गाड़ी को अवैध रूप से ओवरटेक किया था जिससे एसडीएम गुस्से में आ गए और उन्होंने बाइक सवार को पकड़कर थप्पड़ मार दिया. वीडियो में ब्लैक स्वेटर पहने युवक कान पकड़कर माफी मांगता दिखाई देता है जबकि एसडीएम उसे थप्पड़ मार रहे होते हैं.

नोएडा सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत ने सिस्टम की वर्षों पुरानी लापरवाही उजागर कर दी. गूगल अर्थ की सैटेलाइट तस्वीरें बताती हैं कि जिस गहरे गड्ढे में कार गिरी, वहां 2021 से पानी भरा था. न बैरिकेडिंग लगी, न चेतावनी संकेत. पहले भी हादसा हुआ, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई. अब गिरफ्तारी हुई है, लेकिन प्रशासन की जवाबदेही पर सवाल कायम हैं.

Railway News: पूर्वोत्तर रेलवे में गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के निर्माण के लिए फरवरी से मार्च 2026 तक प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटरलॉक कार्य होंगे. इस दौरान कई ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन और शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन किया जाएगा. रेलवे ने प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

रांची के धुर्वा इलाके में शर्मनाक घटना सामने आई है. शालीमार बाजार के पास एक कुत्ते को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही पशु प्रेमियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है, अन्य की पहचान की जा रही है.

तेलंगाना के सिद्धिपेट शहर में शक और पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते एक पति ने पहले उसे कीटनाशक पिलाया, फिर गला रेतकर हत्या कर दी. घटना में बीच-बचाव करने आई 11 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आरोपी ने खुद पर भी हमला कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.







