
MP: चुनावी तैयारी में जुटे CM शिवराज, विधायकों से की वन-टू-वन मुलाकात; सोमवार को PM मोदी से भी मिलेंगे
AajTak
MP News: विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को नई दिल्ली जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. हालांकि, इस मुलाकात में मुख्यमंत्री चौहान, प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही अभी काफी समय है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी से उसकी तैयारी में जुट गए हैं. विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद सीएम शिवराज ने पार्टी के ऐसे विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की है जिनका रिपोर्ट कार्ड नेगेटिव है. यह रिपोर्ट आंतरिक सर्वे के बाद तैयार की गई है जिसमें विधायकों और मंत्रियों का परफॉर्मेंस मापा गया है.
विधायकों के साथ गुरुवार से शुरू हुआ वन-टू-वन चर्चा का दौर शनिवार शाम समाप्त हुआ. इस दौरान करीब 40 से 50 विधायकों से सीएम शिवराज ने अलग-अलग दिन और समय पर वन-टू-वन मुलाकात की है.
सर्वे रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री ने विधायकों को उनकी कमियां बताते हुए उसे दूर करने का सुझाव दिया है. सीएम शिवराज ने नेगेटिव रिपोर्ट वाले विधायकों को साफ कह दिया है कि वह अपने क्षेत्र में ज्यादा समय दें और अगले 6 महीने में कमियों को दूर करें, नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलने में परेशानी आ सकती है और हो सकता है कि उनका टिकट भी कट जाए.
40 विधायकों की स्थिति कमजोर
मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो करीब 40 ऐसे विधायक हैं जिनकी स्थिति उनके विधानसभा क्षेत्र में ठीक नहीं है. सीएम शिवराज ने विधायकों से साफ कह दिया है कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर न छोड़ें और इसके साथ ही सामाजिक और जातिगत समीकरणों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करें.
विधायकों से मिलने के बाद राज्यपाल से भी मिले

मुंबई की सत्ता की असली परीक्षा माने जाने वाले बीएमसी चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर शहर की राजनीति को केंद्र में ला दिया है. देश की सबसे अमीर नगर निगम के जनादेश को सिर्फ स्थानीय चुनाव नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की सियासत की दिशा तय करने वाला संकेत माना जा रहा है. विकास, जवाबदेही और नेतृत्व को लेकर जनता के फैसले पर अब सभी दल अपनी-अपनी व्याख्या कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों के नतीजों के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टियों पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कहा कि मुंबई अब भाषा और प्रांत की राजनीति से आगे निकल चुकी है और उसे ज़हर भरे विचार नहीं बल्कि विकास चाहिए. उनके मुताबिक, मुंबईकरों ने एजेंडा तय कर दिया है. विकास, विकास और सिर्फ विकास.

MP water contamination: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य के शहरों में सीवेज मिश्रित पानी की सप्लाई को नागरिकों के जीवन के अधिकार का हनन माना है. ग्रीन एक्टिविस्ट कमल कुमार राठी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस शिव कुमार सिंह की बेंच ने पूरे प्रदेश के नगर निगमों और प्रदूषण बोर्ड को कटघरे में खड़ा किया है.










