
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, काउंटी में डेब्यू पर मचाया धमाल
AajTak
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया था. अब सिराज ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 28 साल के मोहम्मद सिराज ने काउंटी डेब्यू पर शानदार खेल दिखाते हुए समरसेट के खिलाफ मुकाबले में पारी में पांच विकेट हासिल किए.
ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्यीय टीम में जहां रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर्स को जगह मिली है. वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें उम्मीद थी की टीम में जगह जरूर मिलेगी, लेकिन निराशा हाथ लगी. इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है. अब मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सिराज ने चटका दिए पांच विकेट
इसी कड़ी में मोहम्मद सिराज ने काउंटी डेब्यू पर वारविकशायर के लिए शानदार खेल दिखाया है. सिराज ने मंगलवार को एजबेस्टन के मैदान पर समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इस दौरान सिराज ने इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी के विकेट चटकाए. सिराज के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत समरसेट की पहली पारी महज 219 रनों पर सिमट गई. सिराज के साथ ही जयंत यादव ने भी वारविकशायर के लिए अपना डेब्यू किया.
सिराज का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 30.77 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका पारी में बेस्ट प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो सिराज ने 31.07 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सिराज के नाम पर पांच विकेट दर्ज हैं.
भारतीय टीम में पांच तेज गेंदबाज

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












