
Mocked Harassed with CSK Fans: चेन्नई सुपर किंग्स फैन्स से बदतमीजी! नशे में महिलाओं को गालियां दीं, जानिए क्या है मामला
AajTak
आईपीएल 2024 सीजन में शनिवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली. इस मुकाबले के बाद स्टेडियम में आरसीबी टीम और फैन्स ने जमकर जश्न मनाया. मगर खबरें ये भी आईं कि स्टेडियम के बाहर RCB फैन्स ने जमकर उपद्रव किया.
Mocked Harassed with CSK Fans: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में शनिवार (18 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने 27 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में एंट्री कर ली. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था.
जबकि महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा का सपना टूट गया है. यह मैच हारने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस मुकाबले के बाद स्टेडियम में आरसीबी टीम और फैन्स ने जमकर जश्न मनाया. मगर खबरें ये भी आईं कि स्टेडियम के बाहर RCB फैन्स ने जमकर उपद्रव किया.
चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी सुरक्षा पर चिंता जताई
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके साथ स्टेडियम के बाहर RCB फैन्स ने बुरा बर्ताव किया. गालियां दीं और डराया-धमकाया भी. इसके बाद चेन्नई फ्रेंचाइजी ने भी एक पोस्ट शेयर कर सभी फैन्स की सुरक्षा पर चिंता जताई.
CSK मैनेजमेंट ने लिखा, 'बेंगलुरु आकर सपोर्ट करने वाले हमारे फैन्स के लिए. आशा है आप सुरक्षित घर पहुंच गए होंगे. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं.'
CSK फैन्स को कुछ लोगों ने गालियां दीं













