
Mexico: Instagram पर फेमस मॉडल बांट रही थी ड्रग, हुई अरेस्ट
AajTak
Ivone Macedo और उनके बॉयफ्रेंड ने हाल में अपनी प्लास्टिक सर्जरी के बाद तस्वीरें शेयर की थी. एक पुलिस ऑपरेशन में वह तब गिरफ्तार किए गए जब वह नाइटक्लब में ड्रग्स बांट रहे थे.
इंस्टाग्राम पर चर्चित रही एक मॉडल को उसके बॉयफ्रेंड के साथ मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया गया है. Ivone Macedo नाम की महिला को Narco influencer भी कहा जा रहा था. असल में Ivone Macedo का बॉयफ्रेंड Fernando Antonio Lince Velázquez मेक्सिको का एक बड़ा ड्रग कारोबारी है. Ivone Macedo को इससे पहले भी मेक्सिको पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी और तब पुलिस द्वारा खींची गई उनकी ग्लैरमस फोटो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई थी.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












