
Marut E-Tract: 5.5 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर! 80 रुपये के खर्च में चलेगा 6 घंटे
AajTak
Marut E-Tract को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, जहां रेगुलर डीजल ट्रैक्टर को 6 घंटे तक चलाने के लिए तकरीबन 550 रुपये खर्च होते हैं, वहीं इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के लिए महज 80 रुपये खर्च करने होंगे.
इंडिया तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है और इलेक्ट्रिफिकेशन की ये रेस सड़क से खेतों तक पहुंच चुकी है. जहां सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है वहीं खेतों में इस्तेमाल होने वाले वाहन और उपकरण भी तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा से प्रेरणा लेकर गुजरात के किसान भाईयों ने एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का निर्माण किया है. इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को Marut E-Tract 3.0 नाम दिया गया है. गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड इस कंपनी का ये पहला इलेक्ट्रिक वाहन है, जिसे तैयार करने में तकरीबन 4 साल का समय लगा. मारुत ई-एग्रोटेक के निदेशक निकुंज किशोर कोराट ने हम से बातचीत की और इस ट्रैक्टर से जुड़ी तमाम जानकारियों को हमसे साझा किया.
कहां से आया ये आइडिया:
निकुंज बताते हैं कि, तकरीबन 5 साल पहले जब उन्होनें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ते इलेक्ट्रिक रिक्शा को देखा तो उन्हें एग्रीकल्चर फील्ड में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के प्रयोग का आइडिया आया. अपने इसी विज़न को लेकर वो आगे बढ़ें और साल 2018 से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के निर्माण में जुट गएं. इस दौरान उन्होनें चार प्रोटोटाइप तैयार किया, शुरुआत में 1 किलोवाट की क्षमता का बैटरी पैक अपने ट्रैक्टर में इस्तेमाल किया और कई चुनौतियों के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली और वो इस फाइनल प्रोडक्ट तक पहुंचे. निकुंज किसान परिवार से आते हैं और उन्होनें मैकेनिल इंजीनियरिंग में स्नातक की है.
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को तैयार करना एक बड़ी चुनौती थी, ख़ासतौर पर जब इसका मुकाबला मौजूदा डीज़ल ट्रैक्टरों से हो. निकुंज ने बताया कि, तकरीबन 98 प्रतिशत स्थानीय कंपोनेंट से तैयार इस ट्रैक्टर में केवल कंट्रोलर एक अमेरिकी कंपनी का है. इसके अलावा अन्य सभी पार्ट्स मेड-इन-इंडिया हैं. जाहिर है कि, इसके पीछे उनका उद्देश्य एक किफायती प्रोडक्ट तैयार करने की रही है.
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की पावर और परफॉर्मेंस:
Marut E-Tract में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 11kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 3KW की क्षमता का पावर आउटपुट देता है. इस स्टार्टअप का दावा है कि, इसकी बैटरी को घरेलू 15 एम्पीयर के सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है. निकुंज का कहना है कि, एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये ट्रैक्टर 6 से 8 घंटे तक की ड्युटी प्रदान करता है.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










