
Makar Sankranti 2023: 14 या 15 जनवरी? यहां जानें मकर संक्रांति की सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
AajTak
Makar Sankranti/khichdi 2023 date: नए साल में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करेंगे इसलिए मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन गुड़ और तिल के दान का विशेष महत्व माना जाता है. कुछ जगहों पर इसे खिचड़ी, उत्तरायण और लोहड़ी के नाम से भी जाना जाता है.
Makar Sankranti 2023: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का त्योहार बहुत खास माना जाता है. इस त्योहार से वसंत ऋतु का आगमन होने लगता है. पौष के महीने में जब सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में गोचर करते हैं तब ये त्योहार मनाया जाता है. साल 2023 में ये पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. बहुत सी जगहों पर इसे खिचड़ी, उत्तरायण और लोहड़ी भी कहा जाता है. मकर संक्रांति से ऋतु परिवर्तन होने लगता है. साथ ही मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने का खास महत्व भी माना जाता है. इस दिन सूर्य उपासना, स्नान दान का विशेष महत्व बताया गया है. मकर संक्रांति पर खरमास के अंत के साथ नए महीने की शुरुआत भी होती है.
मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2023 Shubh Muhurat)
पंडित अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति की शुरुआत 14 जनवरी 2023 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर होगी. मकर संक्रांति का पुण्य काल मुहूर्त 15 जनवरी को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन शाम 05 बजकर 40 मिनट पर होगा. वहीं महापुण्य काल सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. उदयातिथि के अनुसार, इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को ही मनाई जाएगी. पुण्यकाल और महापुण्यकाल में स्नान-दान करना शुभ होता है.
मकर संक्रांति पूजन विधि (Makar Sankranti 2023 Pujan Vidhi)
इस दिन प्रातःकाल स्नान कर लोटे में लाल फूल और अक्षत डाल कर सूर्य को अर्घ्य दें. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें. श्रीमदभागवद के एक अध्याय का पाठ करें या गीता का पाठ करें. नए अन्न, कम्बल, तिल और घी का दान करें. भोजन में नए अन्न की खिचड़ी बनाएं. भोजन भगवान को समर्पित करके प्रसाद रूप से ग्रहण करें. संध्या काल में अन्न का सेवन न करें. इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान करने से शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
मकर संक्रांति का महत्व (Makar Sankranti Significance)

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.










