
Maharashtra Crisis: CM उद्धव का एक्शन, एकनाथ शिंदे समेत 9 बागी मंत्रियों से विभाग छीने
AajTak
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में बागी मंत्रियों के खिलाफ सीएम उद्धव ठाकरे ने एक्शन लिया है. यहां एकनाथ शिंदे समेत कुल 9 बागी मंत्रियों से उनके विभाग छीन लिये गए हैं.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बागी मंत्रियों पर कड़ा एक्शन लिया है. उनसे मंत्रिपद छीनकर दूसरे विधायकों को सौंप दिये गए हैं. ऐसा करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार का कामकाज प्रभावित नहीं होना चाहिए. कुल मिलाकर 9 बागी मंत्रियों के विभाग दूसरे मंत्रियों को सौंपे गये हैं.
इसमें एकनाथ शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंपा गया है. गुलाब राव पाटील का विभाग अनिलव परब को दिया गया है.
सीएमओ की तरफ से इसपर कहा गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया ताकि जनहित के मुद्दों की उपेक्षा या अनदेखी न हो.
महाराष्ट्र में किसको किसका विभाग मिला?
उद्धव गुट भले ही अभी यह दिखाने की कोशिश में है कि असली बॉस वही है. लेकिन दावों से इतर शिंदे गुट मजबूत होता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में एकनाथ शिंदे ने लिखा है कि महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने सदन में बहुमत खो दिया है क्योंकि शिवसेना विधायक दल के 38 सदस्यों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है और इस तरह सदन में बहुमत से नीचे आ गया है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










