
Maharashtra Crisis: तस्वीर के बहाने शिंदे ने दिखाई अपनी ताकत, सीएम ठाकरे की बढ़ी बेचैनी
AajTak
शिवसेना के बागी विधायकों ने गुवाहाटी के होटल से वीडियो जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है. शिंदे कैंप में वीडियो में 42 विधायक दिख रहे हैं. सभी विधायक बाल ठाकरे का जिक्र कर नारेबाजी कर रहे हैं. शिंदे कैंप ने पहले मुंबई से हटकर सूरत में डेरा डाला और फिर सूरत से गुवाहाटी. कल सुबह गुवाहाटी पहुंचने के बाद से शिंदे ने दांव पर दांव चलने शुरु किए तो उद्धव को मात पर मात देते जा रहे हैं. गुवाहाटी में आज सुबह से हलचल मची है तो वहीं मुंबई के सियासी गलियारों में सन्नाटा है. सीएम आवास पर आज सुबह 11 बजे शिवसेना की बैठक बुलाई गई थी, इसमें सिर्फ 12 विधायक पहुंचे, जबकि आदित्य ठाकरे मातोश्री में थे. देखें पूरी खबर विस्तार से.

महाराष्ट्र में चंद हफ्ते एक फिल्म आई थी धर्मवीर: मुक्काम पोस्ट. एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में कई संदेश ऐसे छिपे थे जो महाराष्ट्र में आने वाले राजनीतिक भूचाल का संकेत दे रहे थे. लेकिन उद्धव ठाकरे की नजरें शांत दिखने वाली शिवसेना में बगावत की लहरों को नहीं देख पाई.

Salman Chishti News: नूपुर शर्मा के कत्ल करने की खुलेआम धमकी देने वाला शख्स सलमान चिश्ती जो कि अजमेर दरगाह का खादिम है पुलिस की हिरासत में है. हाल ही में उसने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो धमकी देता नजर आ रहा है. इस वीडियो में उसने नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था और उसे वायरल किया था. उसने कहा है कि ''जो नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना मकान इनाम के तौर पर दे दूंगा' . ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन अब पुलिस का ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस सलमान चिश्ती को बचाव की तरकीब बताते जिख रही है. सलमान चिश्ती से पुलिसकर्मी कैमरे में "बोल देना कि नशे में था"- ये बोलते हुए कैद हुए हैं. देखें पूरा वीडियो.