
Krushna Abhishek ने उड़ाया Archana Puran Singh की 'ड्रिंकिंग हैबिट्स' का मजाक, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
AajTak
कपिल शर्मा के इस शो में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सेलेब्स आते नजर आए हैं. हर हफ्ते कोई न कोई आता है और फिल्म का प्रमोशन करके जाता है. इस बार शो में 'थार' फिल्म की स्टार कास्ट नजर आने वाली है.
देखा जाए तो हर किसी का वीकेंड कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' बिना देखे अधूरा सा नजर आता है. यह शो इस बार नए सीजन और नए गेस्ट्स के साथ वापसी कई महीनों पहले ही कर चुका है. कपिल शर्मा अपने नए पंच लेकर आए हैं. मजेदार किस्सों की बरसात शो में हो रही है. साथ ही इसमें आने वाले गेस्ट्स हंसी के ठहाके लगाते दिखाई देते हैं.
वीडियो हो रहा वायरल कपिल शर्मा के इस शो में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड सेलेब्स आते नजर आए हैं. हर हफ्ते कोई न कोई आता है और फिल्म का प्रमोशन करके जाता है. इस बार शो में 'थार' फिल्म की स्टार कास्ट नजर आने वाली है. शो के मेकर्स सोशल मीडिया पर कई प्रोमोज शेयर करते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते हैं. फैन्स भी बेहद उत्साहित दिखाई देते हैं. मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह के पीने की हैबिट्स का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
कृष्णा जोक मारते हुए कहते हैं कि इन्हें पीने का बहुत शौक है. लोगों के घर पर दम आलू बनते हैं. इनके घर पर रम आलू बनते हैं. अर्चना, कृष्णा अभिषेक के इस पंच पर ठहाके मारकर हंसती हैं. इसके अलावा शो में आए गेस्ट्स भी इसपर जोरदार तरीके से हंसते नजर आते हैं.
कपिल शर्मा शो पर पहुंचे अनिल कपूर-सतीश कौशिक, प्रोमो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक कभी जैकी बनकर, कभी धर्मेंद्र बनकर तो कभी जितेंद्र बनकर फैंस का दिल बहलाते रहते हैं. कपिल शर्मा शो की दीवानगी दुनियाभर में है. शो के होस्ट कपिल शर्मा अपकमिंग एपिसोड्स में थार की टीम के साथ गुफ्तगू करेंगे. थार मूवी की बात करें तो इसका निर्देशन राज सिंह चौधरी कर रहे हैं. फिल्म में हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख भी अहम रोल में हैं. ये मूवी 6 मई, 2022 को रिलीज होगी.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











