
KKK11: सना-विशाल की Photos पर निक्की तंबोली का खास कमेंट, डेटिंग की खबरों को कर रहा कंफर्म?
AajTak
सना नई फोटोज में विशाल संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. सना ने फोटो के साथ खास कैप्शन में खुद को विशाल की फैन गर्ल बताया है, जिसपर निक्की तंबोली का खास रिएक्शन आया है.
खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह की डेटिंग की खबरें शो के शुरआत से ही जोरों पर हैं. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान सना और विशाल को अक्सर ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है. अब हाल ही में सना ने एक खास कैप्शन के साथ विशाल संग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. सना की फोटोज पर निक्की तंबोली ने खास कमेंट किया है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












