
Kagiso Rabada WTC Final 2025: कोकीन लेने के कारण लगा बैन, डब्ल्यूटीसी फाइनल में 'पंजा' जड़कर काटा गदर...घुटनों पर आई कंगारू टीम
AajTak
Kagiso Rabada WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल टेस्ट मुकाबला 11 जून से लंदन शुरू हुआ. इस मुकाबले के पहले दिन कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी जल्द समेटने में अहम भूमिका निभाई. ध्यान रहे रबाडा पर नशीला पदार्थ लेने के कारण बैन लगा था.
Kagiso Rabada WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025 के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कंगारू टीम इस मुकाबले में 212 रन पर ढेर हो गई् साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट झटके.
नतीजतन डिफेंडिंग चैम्पियन कंगारू टीम बहुत जल्दी सिमट गई. जवाब में खेलने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम भी पहले दिन 43 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है. WTC फाइनल के पहले दिन के सबसे बड़े हीरी कगिसो रबाडा हाल में गलत वजहों से भी चर्चा में रहे थे.
Five-wicket haul in his first World Test Championship Final 🔥 Watch his incredible spell ➡️ https://t.co/ohqHuu1iQU pic.twitter.com/Lph78tTsYq
वो आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे. इसके बाद वह “पर्सनल रीजन” बताकर घर लौट गए. बाद में पता चला कि उन्हें कोकीन का सेवन करने पर एक महीने के लिए बैन कर दिया गया था.
भारत लौटने के बाद उन्होंने सिर्फ दो और मैच खेले. पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी कमजोर रहा. इकोनॉमी रेट में वह 88वें और स्ट्राइक रेट में 100वें नंबर पर रहे, यानी वह एक आम खिलाड़ी की तरह लगे, जो रबाडा जैसी क्लास के खिलाड़ी से उम्मीद नहीं होती.
इसके बाद जो हुआ, वह और भी चौंकाने वाला था. रबाडा ने माफी तो मांगी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने कौन सा नशा किया था और कितनी बार किया था. सिर्फ एक बार इस्तेमाल करने पर पकड़े जाना भी एक तरह की बदकिस्मती मानी जाएगी. खास बात यह रही कि जिन दो वरिष्ठ पत्रकारों ने यह खबर पहले रिपोर्ट की थी, उन्हें रबाडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलाया ही नहीं गया था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












