
Jasprit Bumrah No.1 ICC Test Bowler: जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर 1 गेंदबाज, यशस्वी जायसवाल ने भी ICC रैकिंग में मचाई तबाही, कोहली को बंपर फायदा
AajTak
ICC latrest Test Rankings: पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रहे जसप्रीत बुमराह को आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में बड़ा फायदा हुआ है. अब वह फिर से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल भी ICC रैकिंग में नंबर 2 टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली को भी बंपर फायदा हुआ है.
Jasprit Bumrah, Yashasvi Jaiswal, Virat kohli Rankings: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में 295 रनों की जीत के बाद ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings) में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ा फायदा हुआ है. बुधवार को जारी हुई रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी इस रैकिंग में फायदा हुआ है.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के स्टार गेंदबाज बुमराह ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दोबारा हासिल की है. वह नवीनतम आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में फिर से नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं.
बुमराह ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत की 295 रनों से जीत के दौरान 8 विकेट चटकाए. वह मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. इस प्रदर्शन के कारण बुमराह ने अपनी पुरानी रैकिंग से दो पायदान की छलांग लगाई. उन्होंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया. इस तरह वह फिर से आईसीसी रैंकिंग की टेस्ट गेंदबाजी में सिंहासन पर काबिज हो गए हैं.
बुमराह पहली बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 9 (6+3) विकेट लेने के बाद शीर्ष पर पहुंचे थे. इसके बाद वो अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में फिर से टॉप पर आ गए थे, लेकिन हाल के हफ्तों में कगिसो रबाडा ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था.
मोहम्मद सिराज को भी ICC रैंकिंग में फायदा टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे. इसकी बदौलत वह तीन स्थान का सुधार कर 25वीं पोजीशन पर पहुंच गए हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












