
ISI ने खड़ा किया नया 'दाऊद', ऑपरेशन समुद्रगुप्त के जरिए अब तक पकड़ी गई 40 हजार करोड़ की ड्रग्स
AajTak
पिछले एक साल में इंडियन एजेंसी ने समुद्र में जितनी भी ड्रग्स पकड़ी गई उसमें से ज्यादातर कराची में बैठे इसी हाजी सलीम ने भेजी है. ऑपरेशन समुद्रगुप्त के जरिए पिछले एक साल में करीब 40 हजार करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी गई है.
ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अलग अलग एजेंसी के साथ मिलकर 1 साल में 40 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है. पाकिस्तान में बैठा हाजी सलीम ड्रग्स का सबसे बड़ा ऑपरेटिव है. हाल फिलहाल में सीज की गई ड्रग्स हाजी सलीम नाम का शख्स ही सप्लाई कर रहा था जिस पर भारतीय खुफिया एजेंसियों NIA, IB, RAW, NCB की नजर बनी हुई है.
ड्रग्स तस्करी के इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है. भारत में भेजी जा रही ड्रग्स से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड को भी फंडिग मिल रही है. ऑपरेशन समुद्रगुप्त ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पोल खोलकर रख दी है. इस ड्रग्स को समुद्र के रास्ते अलग- अलग रूट के जरिए भारत में अलग-अलग पोर्ट पर भेजा जा रहा है.
ISI का यह "नया दाऊद" हाजी अली अब इंडियन एजेंसी के रडार पर है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में ड्रग्स सप्लाई कर अरबों रुपये कमा रही है. आज तक/इंडिया टुडे से EXCLUSIVE बातचीत में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर, जनरल ऑपरेशन संजय सिंह ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि फरवरी, 2022 में ऑपरेशन समुद्रगुप्त लॉन्च किया गया था जिसमें ये बात निकलकर सामने आई कि ड्रग्स ट्रैफिकिंग के लिए समुद्र का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसमें बड़े-बड़े सिंडिकेट शामिल हैं.
संजय किशोर ने बताया, 'हमने भारतीय नौसेना और कोस्टगार्ड की मदद से ऑपरेशन शुरू किया है. पाकिस्तान, बहरीन या दुबई बेस्ड तस्करों पर नजर रखी गई. इंडियन नेवी की मदद से सबसे पहला ऑपरेशन हमने फरवरी 2022 में लांच किया था. पहली बार NCB की टीम समुद्र के अंदर गई थी और नेवी के साथ मिलकर पहली बार 7 सौ किलो ड्रग्स पकड़ा था. उसके बाद के बड़े केस देखें तो अक्टूबर 2022 में ड्रग्स पकड़ी गई. ऑपरेशन में खासियत ये है की हमने खुद का सोर्स डेवलप किया है, सोर्स के हिसाब से हम काम कर रहे हैं.'
संजय किशोर ने बताया कि जब हमने कोच्चि में ड्रग्स पकड़ा था तो उस समय हमने गहरे समुद्र में ऑपरेशन चलाया था, जिसमें 6 ईरानी पकड़े थे. उन्होंने बताया, 'हाल ही में जो ऑपरेशन चलाया गया, उसमें एक महीने तक हमारी टीम समुद्र में रही और आखिरकार हमने सफलता हासिल की. ये सबसे बड़ा सीजर इंडिया में हुआ और इसमें हमने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. जो पुराने ड्रग्स की बरामदगी हुई उसकी जांच में पता चला है कि ये सिंडिकेट पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा है. ये लोग सामान्य तौर पर ईरानी बोट का इस्तेमाल करते हैं और मकरान कोस्ट, ग्वादर कोस्ट का प्रयोग करते हैं.'
जांच में यह बात सामने आई है कि इंडियन एजेंसी को चकमा देने के लिए तस्कर ईरानी बोट का इस्तेमाल करते हैं जबकि, ऑपरेशन सिंडिकेट पाकिस्तान से संचालित हो रहा था. कराची का रहने वाला हाजी सलीम इस पूरे गिरोह को संचालित करता है और आईएसआई को भी फंडिग करता है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










