
IRCTC Tatkal Ticket Scam: सिर्फ 60 सेकंड में ऐसे हो रहा तत्काल टिकट का स्कैम... व्हाट्सअप और टेलीग्राम पर चल रहा खेल!
AajTak
इंडिया टुडे ने खुलासा किया है कि सिर्फ एजेंट ही नहीं, ई-टिकटिंग रैकेट में टेक्नोलॉजी के जानकार और फर्जी सर्विस देने वाले भी शामिल हैं, जो कथित तौर पर IRCTC सिस्टम में खामियों का फायदा उठाते हैं और संदिग्ध टेलीग्राम और व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से Tatkal Ticket 60 सेकंड में बुक करने का दावा कर रहे हैं.
सरकार फर्जीवाड़े को रोकने के लिए जहां टिकट बुकिंग को लेकर तरह-तरह के बदलाव कर रही है, वहीं इससे जुड़े एक बड़े 'फर्जीवाड़े' का खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे की OSINT टीम ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर एक्टिव एक ऑनलाइन रैकेट की पहचान की है. जहां 40 से ज्यादा ग्रुप का एक नेटवर्क IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर एक्टिव हैं. ये ग्रुप बॉट्स और आधार-वेरिफाइड IRCTC खातों का उपयोग करके 60 सेकंड में टिकट बुकिंग का दावा करते हैं, जिससे यूजर्स का डेटा जोखिम में पड़ गया है. सरकार द्वारा तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किए जाने के बाद भी ये ग्रुप भी एक्टिव हो गए हैं.
यह ई-टिकटिंग के लिए बड़े ऑनलाइन ब्लैक मार्केट का केवल एक हिस्सा है, जहां हजारों एजेंट एक्टिव दिखाई देते हैं. सरकारी नियमों के लागू होने के बाद भी इनका बिजनेस तेजी से फैल रहा है. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ट्रेन के छूटने के 24 घंटे पहले तत्काल टिकट बुकिंग विंडो ओपेन होती है. ऐसे में अक्सर बॉट्स या एजेंटों द्वारा कुछ सेकंड में ही Tatkal Ticket Book हो जाता है, जिससे आम नागरिक टिकट बुक नहीं कर पा रहे.
नए नियम के तुरंत बाद शुरू हुआ ये खेल रिपोर्ट में सामने आया है कि जैसे ही रेल मंत्रालय ने ऐलान किया कि 1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए सिर्फ आधार अथेंटिफाई यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे. उसके तुरंत बाद सोशल मीडिया चैनलों पर ई-टिकटिंग रैकेट ने एजेंटों और खरीदारों दोनों को आधार-वेरिफाइड IRCTC आईडी और ओटीपी बेचना शुरू कर दिया.
रैकेट का पर्दाफाश सिर्फ एजेंट ही नहीं, ई-टिकटिंग रैकेट में टेक्नोलॉजी के जानकार और फर्जी सर्विस देने वाले भी शामिल हैं, जो कथित तौर पर IRCTC सिस्टम में खामियों का फायदा उठाते हैं, और संदिग्ध टेलीग्राम और व्हाट्सएप अकाउंट के माध्यम से Tatkal Ticket 60 सेकंड में बुक करने का दावा कर रहे हैं. अपनी पहचान छिपाने के लिए इस ग्रुप के एडमिन इंटरनेशनल नंबर का यूज करते हैं.
360 रुपये में बिक रहा IRCTC अकाउंट India Today की रिपोर्ट के अनुसार, आधार वेरिफाइड IRCTC यूजर आईडी को खुलेआम सिर्फ 360 रुपये बेचा जा रहा है. इन अकाउंट्स का इस्तेमाल तत्काल टिकट बुक करने के लिए OTP जनरेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. यह काम मैनुअल नहीं, बल्कि एजेंट बुकिंग की स्पीड बढ़ाने और वास्तविक यूजर्स के लिए सिस्टम को ओवरलोड करने के लिए बॉट या ऑटोमैटिक ब्राउजर एक्सटेंशन का यूज करने का दावा करते हैं.

बेंगलुरु के कंस्ट्रक्शन साइट्स और स्थानीय बाजारों में चिपकी बड़ी-बड़ी, पूरी तरह खुली आंखों वाली एक रहस्यमयी महिला की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन पोस्टर्स ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है और इंटरनेट पर यह सवाल उठने लगा है कि आखिर यह महिला कौन है और उसकी तस्वीर हर जगह क्यों दिखाई दे रही है.

Honor Power 2 स्मार्टफोन 10,080 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो इसका सबसे खास फीचर है. इस स्मार्टफोन में 80W का फास्ट चार्जर और 27W का रिवर्स चार्जर आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 8500 Elite चिपसेट के साथ आता है. आइए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं.

लालू यादव के नाती आदित्य क्यों ले रहे हैं सिंगापुर में मिलिट्री ट्रेनिंग? जानें ट्रेनिंग का उद्देश्य
आदित्य सिंगापुर में दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ले रहे हैं. यह वहां के कानून के अनुसार अनिवार्य ट्रेनिंग है, न कि किसी देश की सेना में स्वैच्छिक भर्ती. यह भारतीय सेना की भर्ती नहीं है. ट्रेनिंग का मकसद अनुशासन, फिटनेस और नेतृत्व कौशल विकसित करना है. उनकी मां रोहिणी आचार्य ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया है.










