
IPL Retention 2023: कप्तान बाहर, दिग्गज भी निकले... रिटेंशन ने कैसे बदल दिया टीमों का गणित
AajTak
आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है. इस नीलामी से पहले सभी 10 टीमों की ओर से रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई. सनराइजर्स हैदराबाद ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए अपने कप्तान केन विलियमसन और चेन्नई सुपर किंग्स ने दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया.
इंडियन प्रीमिग लीग (IPL) 2023 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट मंगलवार (15 नवंबर) को जारी कर दी गई. इस रिटेंशन प्रक्रिया से जुड़ी सबसे बड़ी खबर केन विलियमसन और मयंक अग्रवाल को लेकर थी जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज कर दिया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में कप्तानी का पदभार संभाला था.
इसके अलावा भी कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भी रिटेंशन लिस्ट में निराशा हाथ लगी है. इसमें आईपीएल के सबसे सफलतम गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का नाम सबसे ऊपर है जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया.जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन जैसे प्लेयर्स भी रिलीज हो चुके हैं जिसके चलते ये अब मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे.
उधर कैरेबियाई धुरंधर कीरोन पोलार्ड ने रिटेंशन लिस्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले ही आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था. पोलार्ड अगले कुछ सीजन खेलना चाहते थे लेकिन मुंबई इंडियंस इसके लिए राजी नहीं थी. संन्यास लेने के बाद अब पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने बैटिंग कोच बना दिया है और वह टीम के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते दिखेंगे.
क्लिक करें- रिटेन होने के बाद जडेजा ने शेयर की धोनी संग थ्रोबैक फोटो
KKR ने तीन खिलाड़ियों को ट्रेड के जरिए खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले दिनों ट्रेडिंग विंडो के दौरान सबसे व्यस्त टीमों में शामिल रहे. केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स से शार्दुल ठाकुर, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटन्स से ट्रेड के जरिए अपनी टीम से जोड़ा है. दिल्ली की बात करें तो उसने अमन खान को केकेआर से ट्रेड के जरिए हासिल किया. मुंबई इंडियंस ने भी ट्रेडिंग के जरिए आरसीबी से जेसन बेहरेनडॉर्फ को अपने पाले में किया है.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












