
IPL Mega Auction: धवन से शाहरुख खान तक, ऑक्शन में मालामाल हो सकते हैं ये भारतीय
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. अगले महीने 12 ओर 13 तारीख को होने वाली नीलामी पर फैंस के साथ ही सभी 10 टीमों की नजरें टिकी हुई हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. फैंस के साथ ही सभी 10 टीमों की नजरें इस नीलामी पर टिकी हुई हैं. नीलामी में भारतीय खिलाड़ी आकर्षण का खास केंद्र होंगे. आइए जानते हैं उन भारतीय प्लेयर्स के बारे में जिन्हें खरीदने के लिए टीमों में होड़ मच सकती है-
हर्षल पटेल: आईपीएल 2021 के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल को नीलामी से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया. ऐसे में हर्षल पटेल अपने कौशल के चलते सभी फ्रेंचाइजी की रडार पर होंगे. आईपीएल 2021 में 32 विकेट्स के साथ उन्होंने धीमी गेंदों में अपनी महारत दिखाई, जो कि भारतीय पिचों पर महत्वपूर्ण होगी. साथ ही उनका बल्लेबाजी कौशल भी निचले क्रम में महत्वपूर्ण हो सकता है.
शिखर धवन: अनुभवी बल्लेबाज भले ही 36 साल के हों, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. धवन आईपीएल में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं. एसे में ओपनिंग स्लॉट के लिए वह सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों के रडार पर होंगे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












