
IPL 2024 Final KKR vs SRH Match LIVE Score: आईपीएल फाइनल में कोलकाता से टकराएगी हैदराबाद... जानिए कौन किस पर भारी
AajTak
IPL 2024 Final KKR vs SRH Match LIVE Score: आईपीएल 2024 सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीमें आमने-सामने हैं. केकेआर टीम का यह चौथा फाइनल है. यदि यह मैच केकेआर जीतती है, तो यह उसका तीसरा खिताब होगा. जबकि सनराइजर्स दूसरी बार खिताब जीतने उतरी है.
IPL 2024 Final KKR vs SRH Match LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
केकेआर टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जबकि पैट कमिंस हैदराबाद टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. दोनों ही टीमों के बीच पिछली टक्कर क्वालिफायर-1 में हुई थी. यह मैच कोलकाता ने 8 विकेट से 38 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया था.
2012 और 2014 में खिताब जीत चुकी KKR
बता दें कि KKR ने इससे पहले 2012 और 2014 IPL सीजन के फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके बाद 2021 सीजन में ओएन मोर्गन की कप्तानी में फाइनल में पहुंचे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली थी. अब चौथी बार फाइनल में एंट्री की है. यदि केकेआर जीतती है, तो यह उसका तीसरा खिताब होगा.
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसने अब तक एक ही बार खिताब जीता है. उसने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में 2016 सीजन जीता था, तब फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. 2009 में भी हैदराबाद टीम ने खिताब जीता था, लेकिन तब उसका नाम डेक्कन चार्जर्स था और फ्रेंचाइजी के मालिक (गायत्री रेड्डी) भी अलग ही थे.
हैदराबाद के खिलाफ KKR का पलड़ा भारी

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












