
IPL 2024, CSK vs GT: आज चेन्नई में भिड़ेंगे 2 पुराने दुश्मन... धोनी की CSK से फाइनल का बदला लेने उतरेंगे शुभमन गिल
AajTak
IPL के 17वें सीजन के 7वें मैच में मंगलवार को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच के दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी.
IPL 2024 CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-7 में मंगलवार (26 मार्च) को मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस दौरान दो नए कप्तान शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की नेतृत्व क्षमता की भी परीक्षा होगी. गिल की टीम धोनी की सीएसके से पिछले आईपीएल फाइनल का बदला लेने की भरपूर कोशिश करेगी. चेन्नई में यह मुकाबला शाम 7:30 से खेला जाएगा.
इस बार आईपीएल के अपने शुरुआती मैच जीतकर सीएसके और गुजरात की टीमें उत्साह से भरी नजर आ रही हैं. चेन्नई ने सीजन के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया, जबकि गुजरात ने मुंबई इंडियंस (MI) पर 6 रनों से जीत हासिल की थी. दोनों का लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखना होगा. आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हो चुके हैं. गुजरात ने 3 मैचों में बाजी मारी है, जबकि चेन्नई ने 2 ही मुकाबले जीते हैं.
It’s the Clash of the Titans! Are we ready, Superfans? 🥳🙌#CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Mc94PJAwyh
गायकवाड़-गिल की कप्तानी की परीक्षा
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां उनके रणनीतिक कौशल पर भी सभी का ध्यान टिका रहेगा. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल से ठीक पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने नेतृत्व कौशल का अच्छा परिचय दिया था.
हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद कप्तानी संभालने वाले गिल ने भी अपने पूर्व कप्तान के सामने इस नई भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. गिल अभी 24 साल के हैं और आईपीएल में सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. रणनीतिक कौशल में माहिर मुख्य कोच आशीष नेहरा, अनुभवी डेविड मिलर और केन विलियमसन की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाता है.

Cricket New Rule 2026: Big Bash League (BBL) 2026-27 सीजन से ‘Designated Hitter Fielder’ नियम लागू करेगी, जिसके तहत एक खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी और दूसरा सिर्फ फील्डिंग करेगा. इससे सीनियर और बड़े नामों वाले खिलाड़ियों को चोट से बचाने और लीग में लंबे समय तक बनाए रखने में मदद मिलेगी. रिकी पोंटिंग और ग्लेन मैक्सवेल ने इस फैसले का समर्थन किया है.












